सोनपुर. सोनपुर मेला का एक बड़ा सकारात्मक पहलू यह भी है कि यहां लोगों को मनोरंजन और खरीदारी के साथ-साथ कानूनी अधिकारों और समाधान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी उपलब्ध हो रही है. मेला परिसर में लगे विधिक सेवा प्राधिकरण के स्टॉल पर आगंतुकों को उनकी व्यक्तिगत कानूनी समस्याओं के समाधान से संबंधित जानकारी दी जा रही है. प्राधिकरण के प्रतिनिधि लोगों को पुस्तिकाएं उपलब्ध करा रहे हैं, जिनमें उनकी सुविधा के लिए कानूनी प्रावधान, प्रक्रियाएं और सहायता से जुड़ी विस्तृत जानकारी शामिल है. यह पहल भीड़ जुटाने के उद्देश्य से नहीं, बल्कि न्याय तक लोगों की आसान पहुंच सुनिश्चित करने और कानून के प्रति जागरूक नागरिक तैयार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. मेला घुमने आये लोग प्रदर्शनी ग्राउंड में लगे स्टॉल पर लोक अदालत की अवधारणा और उसके लाभों के बारे में विस्तार से जान रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

