14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिलास्तरीय स्कूली हैंडबॉल प्रतियोगिता में जुटे डेढ़ सौ से अधिक प्रतिभागी

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वाधान में जिला प्रशासन सारण द्वारा जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद हैंडबॉल का आयोजन मंगलवार को प्लस टू उच्च विद्यालय मशरक के क्रीड़ा मैदान में हुआ.

मशरक. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वाधान में जिला प्रशासन सारण द्वारा जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद हैंडबॉल का आयोजन मंगलवार को प्लस टू उच्च विद्यालय मशरक के क्रीड़ा मैदान में हुआ. जिसमे अंडर 14,17 एवं 19 आयु वर्ग के बालक/ बालिका शामिल हुए. प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार, सीओ सुमंत कुमार एवं प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने खेल मैदान का पूजन एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. सारण जिला के विभिन्न विद्यालय से डेढ़ सौ से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का संचालन संयोजक संजय कुमार सिंह ने किया. मौके पर मशरक थाना के पुअनि सौरभ कुमार सिंह, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी राकेश रंजन, अरुण कुमार बरनवाल, डॉ मनोज कुमार सिंह, खेल प्राधिकरण से प्रतिनियुक्त प्रशिक्षक मो शाहिद, तकनीकी पदाधिकारी विनय पंडित, रितेश कुमार सिंह, शिवानी सिंह, कुमार कौशलेंद्र, अभिषेक कुमार सिंह, आकाश कुमार, राजा कुमार सिंह, पुष्पा कुमारी, मुस्कान कुमारी सहित अन्य थे. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी सारण मो शमीम अंसारी ने वर्चुअली खिलाड़ियों से संवाद किया. अतिथियों ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद को दैनिक दिनचर्या में शामिल करने की बात कही. ऐसा होने पर ही बिहार में खेल आंदोलन को सफलता आसानी से प्राप्त होगी. विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी मेडल एवं प्रमाणपत्र देकर अतिथियों ने सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel