12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिघवारा प्रखंड के 116 बूथों पर 97 हजार से अधिक मतदाता आज करेंगे वोटिंग

सोनपुर विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को मतदान होना है. चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

दिघवारा. सोनपुर विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को मतदान होना है. चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इसी क्षेत्र के दिघवारा प्रखंड में भी मतदान को लेकर फूलप्रूफ सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. मतदान के दौरान शांति और निष्पक्षता बनाये रखने के लिए पुलिस व अर्द्धसैनिक बल के जवानों की तैनाती की गयी है. सोनपुर विधानसभा क्षेत्र में दिघवारा और सोनपुर प्रखंड शामिल हैं. इस बार के चुनाव में दिघवारा प्रखंड के 116 बूथों पर कुल 97,273 मतदाता अपने पसंदीदा प्रत्याशी के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें 90 बूथ ग्रामीण क्षेत्रों में और 26 बूथ नगर क्षेत्र में स्थित हैं. प्रखंड के 10 पंचायतों में से सबसे अधिक मतदाता गंगा पार के अकिलपुर पंचायत में (9,498) हैं, जबकि सबसे कम मतदाता त्रिलोकचक पंचायत में (6,408) हैं. अन्य पंचायतों में शीतलपुर (7,269), बस्तीजलाल (6,803), कुरैया (6,786), बरुआ (7,501), झौंवा (6,869), मानूपुर (6,780), रामपुर आमी (7,746) और हराजी (8,065) वोटर हैं. एक बूथ पर सबसे अधिक 1194 मतदाता मानूपुर पंचायत के बूथ संख्या 85 पर हैं, जबकि सबसे कम 419 मतदाता शीतलपुर पंचायत के बूथ संख्या 08 पर दर्ज हैं. बुधवार को नयागांव डिस्पैच सेंटर से दिघवारा प्रखंड के सभी 116 बूथों के मतदान दलों को इवीएम और वीवीपैट मशीनों के साथ सुरक्षा बलों की मौजूदगी में बूथों के लिए रवाना किया गया. देर शाम तक सभी मतदान दल अपने-अपने केंद्रों पर पहुंच गये. गंगा पार के अकिलपुर पंचायत के 12 बूथों तक मतदान दलों को नाव के जरिए पहुंचाया गया. महिला मतदाताओं में चुनाव को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है. वहीं, पर्व-त्योहार के मौके पर घर लौटे प्रवासी मतदाता भी मतदान के बाद अपने कार्यस्थल लौटेंगे. निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने के लिए दिघवारा, अवतारनगर और अकिलपुर थाना पुलिस को सक्रिय रखा गया है. इसके साथ ही बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बल और बाहरी राज्यों की पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रत्येक बूथ पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है, जिससे मतदान की निगरानी रियल टाइम में की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel