7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विस चुनाव की सुगबुगाहट, कर्मियों का डेटाबेस तैयार करने का आदेश, मंडे मीटिंग में डीउम ने हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेले का नक्शा तैयार करने का दिया आदेश, अब प्रखंड और अंचल कार्यालय के कर्मियों पर रहेगी कड़ी निगरानी

जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक समन्वय या कार्यसंस्कृति को लेकर बैठक हुई. इसमें आगामी विधानसभा चुनाव, सोनपुर मेला सुंदर रूप देने, जिले के विकास योजनाओं को रफ्तार देने, अंचलाधिकारी कार्यालय में कर्मियों की कार्यशैली पर निगरानी रखने आदि को लेकर विशेष आदेश दिये गये.

छपरा. जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक समन्वय या कार्यसंस्कृति को लेकर बैठक हुई. इसमें आगामी विधानसभा चुनाव, सोनपुर मेला सुंदर रूप देने, जिले के विकास योजनाओं को रफ्तार देने, अंचलाधिकारी कार्यालय में कर्मियों की कार्यशैली पर निगरानी रखने आदि को लेकर विशेष आदेश दिये गये. चुनाव से पूर्व तैयारी के संदर्भ में डीएम ने बीडीओ, सीओ एवं संबंधित पदाधिकारियों को मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं के संबंध में जानकारी लेने का निर्देश दिया, ताकि कमियों को आवश्यकतानुसार ससमय पूरा किया जा सके. जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी को कर्मचारियों का डेटाबेस तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया.

भीषण गर्मी में पेयजल संकट उत्पन्न नहीं होने दे अधिकारी

भीषण गर्मी के मद्देनजर खराब पड़े चापाकलों को शीघ्र मरम्मत के लिए कार्यपालक अभियंता अभियंता पीएचइडी को निदेश दिया गया. साथ ही मरम्मती प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया. सभी पदाधिकारियों को अपने विभाग द्वारा किये गये सराहनीय कार्य को प्रदर्शित करने को कहा गया, ताकि अच्छे कार्यों की जानकारी जनता को मिल सके और लोग उससे प्रेरित हो सकें. डीएम ने बीडीओ एवं सीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपने अधीनस्थ कर्मचारी की उपस्थिति पर निगरानी रखें. इसका ध्यान रखा जाये कि सभी कर्मी अपने कार्यस्थल पर समय से पहुंचे. कर्मियों के विरुद्ध आमजनों की शिकायतों की जांच की जाये.

बिजली बिल का भुगतान 15वें वित्त आयोग से

हर घर नल का जल से संबंधित विद्युत विपत्र का भुगतान 15वें वित्त आयोग की निधि से करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया. इसके लिए जो भी प्रक्रियाएं हैं पूरा करने का आदेश दिया गया. किसी भी हालत में बिजली बिल बकाया नहीं रखने का आदेश दिया गया. डीसीएलआर सोनपुर को सोनपुर मेला क्षेत्र के सरकारी भूमि का मैप तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ताकि उसे विभाग को भेजा जा सके. नगर निकाय एवं प्रखंड सह अंचल कार्यालय के प्रशासनिक भवन के लिए जमीन के अधिग्रहण की समीक्षा की गयी. सोनपुर आयोजना क्षेत्र से संबंधित सभी जमीन के अधिग्रहण का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया.

कला संस्कृति पदाधिकारी को विशेष जिम्मेवारी सिताब दियारा में जयप्रकाश नारायण स्मृति भवन के निर्माण के संबंध में जिला कला संस्कृति पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया गया. बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, बंदोबस्त पदाधिकारी, नगर आयुक्त सहित विभिन्न जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी एसडीओ, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, बीडीओ, सीओ आदि जुड़े थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel