19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news. बाइक व साइकिल की टक्कर में एक की मौत, तीन घायल

गौरा थाना क्षेत्र के रामपुर नहर के समीप हुआ हादसा, मृतक की पहचान मांझी थाना क्षेत्र के 35 वर्षीय श्यामबाबू प्रसाद के रूप में हुई

नगरा. सीमावर्ती गौरा थाना क्षेत्र के रामपुर नहर के समीप शुक्रवार को बाइक और साइकिल की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान मांझी थाना क्षेत्र के इमादपुर बिंदतोलिया गांव निवासी लालमोहन महतो के 35 वर्षीय पुत्र श्यामबाबू प्रसाद के रूप में हुई है. घायलों में गौरा थाना क्षेत्र के बहुआरा पट्टी गांव निवासी राजा गिरी के 65 वर्षीय पुत्र योगेंद्र गिरी, खोरमपुर बीनटोलिया गांव निवासी शिव कुमार महतो के 20 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार तथा अब्दुल कुदूस के 25 वर्षीय पुत्र सलमान महमद शामिल हैं. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से नगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ सौरभ कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए एक घायल को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. घायलों में योगेंद्र गिरी की हालत नाजुक बनी हुई है.

साले की शादी में ससुराल पहुंचा था मृतक

मिली जानकारी के अनुसार सलमान महमद, श्यामबाबू प्रसाद और निरंजन कुमार एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर खोरमपुर की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से साइकिल सवार योगेंद्र गिरी आ रहे थे. दोनों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिससे श्यामबाबू प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गयी. परिजन उन्हें लेकर नगरा अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक की पत्नी गुड़िया देवी का रो-रोकर बुरा हाल है.बताया जाता है कि श्यामबाबू अपने साले की शादी में शामिल होने 24 नवंबर को ससुराल आए थे.

बेटी के जन्मदिन के लिए खरीदारी करने गया था बाजार

शुक्रवार को वह अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए बाजार से सामान खरीदकर लौट रहे थे, लेकिन खुशी का यह अवसर मातम में बदल गया. मृतक को दो बेटियां एवं एक पुत्र हैं. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष सिमरन कुमारी अपने पुलिस बल के साथ नगरा अस्पताल पहुंचीं और शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी,समाचार प्रेषण तक प्रक्रिया जारी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel