डोरीगंज/छपरा. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के खलपुरा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद में एक युवक पर चाकू से गर्दन पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. इस संबंध में खलपुरा निवासी पीड़ित पंकज कुमार सिंह ने मुफ्फसिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें गांव के ही अर्जुन कुमार सिंह, पिता भरत सिंह और उनकी पत्नी समेत एक अन्य अज्ञात को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि पुरानी दुश्मनी के चलते आरोपितों ने पहले गाली-गलौज की और फिर अचानक चाकू से गर्दन पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से घायल पंकज को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल ले जाया गया, जिसकी स्थिति अब सामान्य है. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी अर्जुन कुमार सिंह को देर शाम उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया वहीं, अन्य दो नामजद आरोपी भरत सिंह और उनकी पत्नी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस संबंध में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष निधि कुमार ने बताया कि आरोपी अर्जुन कुमार सिंह पर पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जायेगी और मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

