21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी के 25वें दिन ही प्रेमी के साथ भाग रही नवविवाहिता को पति ने पकड़ा

शादी के महज 25वें दिन ही पति को चकमा देकर तरैया बाजार से प्रेमी संग भाग रही नवविवाहिता को उसके पति ने बाजारवासियों के सहयोग से पकड़ लिया. नवविवाहिता अपने पति से बोली कि आइब्रो बनवाना है. पार्लर में जा रही हूं. आप मिठाई लेकर आइए. इसी दौरान नवविवाहिता पति को चकमा देकर प्रेमी के साथ चारपहिया वाहन में सवार होकर भागने लगी.

तरैया (सारण). शादी के महज 25वें दिन ही पति को चकमा देकर तरैया बाजार से प्रेमी संग भाग रही नवविवाहिता को उसके पति ने बाजारवासियों के सहयोग से पकड़ लिया. नवविवाहिता ने अपने ससुराल मशरक थाना क्षेत्र के बड़वाघाट से अपने पति दीपक कुमार सिंह के साथ अपने मायके जाने के लिए निकली थी. तरैया बाजार में नवविवाहिता अपने पति से बोली कि आइब्रो बनवाना है. पार्लर में जा रही हूं. आप मिठाई लेकर आइए. इसी दौरान नवविवाहिता पति को चकमा देकर प्रेमी के साथ चारपहिया वाहन में सवार होकर भागने लगी. जब पति ने पत्नी को दूसरे की गाड़ी में बैठते देखा, तो जाकर कार की चाबी निकाल कर शोर मचाने लगा कि मेरी पत्नी को लेकर भाग रहा है. तब तक काफी संख्या में बाजारवासी जुट गये व पुलिस भी पहुंच गयी. नवविवाहिता, उसके पति व प्रेमी तीनों को लेकर पुलिस थाने पहुंची. नवविवाहिता के पति ने बताया कि मेरी शादी तरैया थाना क्षेत्र के अरदेवा गांव में 11 मार्च, 2024 को हुई थी. शादी के बाद नवविवाहिता ने पति को बहला-फुसला कर मायके आने की जिद करने लगी, तो पति नवविवाहित पत्नी को लेकर चला था कि रास्ते से प्रेमी संग भागने की योजना बना ली थी. इधर, नवविवाहिता ने कहा कि हमारे विरोध के बाद भी परिवार व सगे-संबंधी वालों ने जबरन शादी कर दी. जबकि, मैं प्रेमी के साथ रहने को तैयार हूं. इसके बाद भी जबरदस्ती होगी, तो सुसाइड कर लूंगी, लेकिन पति के साथ नहीं रहूंगी. पुलिस थाने लाकर पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें