9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सारण प्रमंडल के कराटे खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुए रवाना

बिहार सरकार की ओर से आयोजित विद्यालय खेल राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता बालक वर्ग में हिस्सा लेने के लिए सारण प्रमंडल के खिलाड़ियों की टीम शुक्रवार को मधेपुरा के लिए रवाना हुई.

छपरा. बिहार सरकार की ओर से आयोजित विद्यालय खेल राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता बालक वर्ग में हिस्सा लेने के लिए सारण प्रमंडल के खिलाड़ियों की टीम शुक्रवार को मधेपुरा के लिए रवाना हुई. प्रतियोगिता 16 से 18 नवंबर तक मधेपुरा जिले के बीपी मंडल स्टेडियम में आयोजित की जा रही है. जिला कराटे संघ सारण के अध्यक्ष आकाश कुमार राय ने बताया कि सारण, सिवान और गोपालगंज जिले के खिलाड़ियों का चयन 22 सितंबर को खेल भवन, छपरा में किया गया था. चयन प्रक्रिया में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होने का अवसर दिया गया है. अलग-अलग आयु वर्ग की तीन टीमें अपने दल प्रभारियों के नेतृत्व में रवाना हुईं है जिसमें अंडर-14 वर्ग दल प्रभारी रंजीत कुमार, अपूर्व सिन्हा, रौनक कुमार, साजिद राजा, नैतिक मौर्य, दुर्गेश मिश्रा, हर्षित शुभम और महिमा राजा खान. अंडर-17 वर्ग ,दल प्रभारी दीपक कुमार, राजा कुमार, अभिमन्यु शर्मा, आर्यन कुमार, अंकित कुमार चौधरी, आयुष कुमार, कुंदन कुमार, दिव्यांश राज और मोहित कुमार. अंडर-19 वर्ग दल प्रभारी सुरेश कुमार सिन्हा, श्रवण कुमार, इरशाद अली, हिमांशु श्रीवास्तव, कमलदीप शाह, आसिफ खान और अमनदीप गुप्ता. वहीं खिलाड़ियों को रवाना करने के मौके पर संघ के पदाधिकारियों, प्रशिक्षकों और वरिष्ठ खिलाड़ियों ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel