छपरा. हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले के 21वें दिन एक तरफ बॉलीवुड सिंगर नीरज श्रीधर की शानदार प्रस्तुति रही तो दूसरी तरफ उड़ीसा से आई 15 सदस्यों की टीम ने “संबलपुरी दलखाई नृत्य ” प्रस्तुत कर सबको झुमा दिया. टीम के सभी सदस्य एक विशेष वेशभूषा में थे. यह वेशभूषा दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही थी. वही सभी वाद्य यंत्र भी पारंपरिक थे. टीम के सदस्यों ने बताया की संबलपुरी दलखाई नृत्य ओडिशा के पश्चिमी हिस्से, विशेषकर संबलपुर क्षेत्र का एक लोकप्रिय लोक नृत्य है, जो मुख्य रूप से युवा लड़कियों और महिलाओं द्वारा किया जाता है. इसे अक्सर ””दलखाई बो!”” कहकर पुकारा जाता है, जो हर छंद के शुरू और अंत में दोहराया जाता है. यह नृत्य ढोल, ताशा, नगाड़ा जैसे वाद्ययंत्रों पर आधारित होता है और दशहरा, नुआखाई और अन्य त्योहारों जैसे शुभ अवसरों पर किया जाता है. उसी का कुछ अंश प्रस्तुत किया गया है. देर शाम में बॉलीवुड सिंगर नीरज श्रीधर की प्रस्तुति हुई. वही शाम में बिहार के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी इनमें मनोज कुमार महतो, आकांक्षा, बृजेश कुमार सुमन, महिमा शंकर आदि की प्रस्तुति भी शानदार रही. पूरे कार्यक्रम का संचालन बड़े ही शानदार रूप में संजय भारद्वाज और सोनी सिंह ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम की खास बात यह रही की देर शाम तक कार्यक्रम चला रहा और श्रोता अपनी-अपनी कुर्सियों से चिपके रहे. ठंड के बावजूद लोग कार्यक्रम का आनंद लेते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

