15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : जंक्शन पर सफाई, भीड़ नियंत्रण और यात्री सुविधाओं को लेकर तैयार की नयी रणनीति

आगामी दशहरा, दीपावली और छठ जैसे बड़े त्यौहारों के दौरान यात्रियों की संभावित अत्यधिक भीड़ को देखते हुए, रेलवे प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है.

छपरा. आगामी दशहरा, दीपावली और छठ जैसे बड़े त्यौहारों के दौरान यात्रियों की संभावित अत्यधिक भीड़ को देखते हुए, रेलवे प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के अधिकारियों ने शनिवार को छपरा जंक्शन का निरीक्षण किया. निरीक्षण करने वाले अधिकारियों में अपर महाप्रबंधक (एजीएम) विनोद कुमार शुक्ला, पीसीसीएमइ प्रकाश चंद्र जायसवाल, मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) अशीष जैन, सीनियर कमांडेंट एस. रामाकृष्णन और अन्य आला अधिकारी शामिल थे. अधिकारियों ने प्लेटफॉर्म संख्या एक से लेकर आठ तक का बारीकी से निरीक्षण किया और यात्री सुविधाओं के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था की भी गहन जाँच की. अधिकारियों ने यात्रियों के प्रवेश और निकास की व्यवस्था को लेकर एक नयी रणनीति तैयार की है, ताकि त्यौहार के समय स्टेशन पर होने वाली भीड़ को सुव्यवस्थित ढंग से नियंत्रित किया जा सके. इसके अलावा स्टेशन परिसर में कहीं भी अव्यवस्था न हो, इसके लिए आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाये. एजीएम ने जोर देकर कहा कि किसी भी परिस्थिति में यात्रियों को परेशानी नहीं होनी चाहिए. चूँकि छपरा जंक्शन पर यात्रियों के प्रवेश के लिए फिलहाल कोई एकल मार्ग नहीं है, जिससे त्यौहारों में भीड़ का दबाव बढ़ जाता है, इस समस्या को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों ने साफ-सफाई, सुरक्षा बलों की तैनाती, लाइन प्रबंधन और भीड़ नियंत्रण की दिशा में ठोस कदम उठाने का आदेश संबंधित विभागों को दिया.

अतिरिक्त पुलिस बल और सीसीटीवी से निगरानी

यात्रियों की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए आरपीएफ की अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. प्लेटफॉर्म और स्टेशन परिसर के कोने-कोने में सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि त्यौहारों के दौरान यह व्यवस्था और भी सख्त रहेगी. सीसीटीवी कैमरों से निगरानी के साथ-साथ आरपीएफ के जवान हर समय गश्त करते रहेंगे. स्टेशन परिसर में किसी भी तरह की आपराधिक घटना या असामाजिक तत्वों पर तुरंत कार्रवाई की जायेगी. वहीं पत्रकारों से बातचीत में अपर महाप्रबंधक विनोद कुमार शुक्ला ने कहा कि त्योहारों के समय छपरा जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ काफी बढ़ जाती है. रेलवे प्रशासन पूरी तैयारी में है, ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. सभी जरूरी व्यवस्थाएं समय रहते पूरी कर ली जाएंगी. इस दौरान रेलवे समेत आरपीएफ के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel