10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगरा, जलालपुर, भेलदी, बनियापुर में नये थानाध्यक्षों की हुई तैनाती

जिले में चार थानों के थानाध्यक्ष पद रिक्त रहने के बाद बेहतर कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने शुक्रवार को नये थानाध्यक्षों की तैनाती की.

छपरा. जिले में चार थानों के थानाध्यक्ष पद रिक्त रहने के बाद बेहतर कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने शुक्रवार को नये थानाध्यक्षों की तैनाती की. नयी पोस्टिंग में भेल्दी, जलालपुर, नगरा और बनियापुर थानों में की गयी है. नये थानाध्यक्षों में पुअनि राकेश कुमार-02 को भेल्दी, पुअनि राजेश कुमार-03 को जलालपुर, पुअनि निर्भय कुमार को नगरा तथा पुअनि सुजीत कुमार को बनियापुर थाना की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. सभी अधिकारियों को अविलंब योगदान देने का निर्देश दिया गया है. वहीं एसएसपी डॉ. आशीष ने पदस्थापित अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि वे अपने कर्तव्यों के निर्वहन में पूर्ण सजगता, ईमानदारी और पेशेवर व्यवहार अपनाए. कानून-व्यवस्था संधारण, अपराध नियंत्रण, असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने, अवैध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस और रात्रि गश्ती को मजबूत बनाना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी होगी. उन्होंने शराबबंदी कानून के सख्त अनुपालन पर भी जोर देते हुए अवैध शराब निर्माण, बिक्री और परिवहन के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. थानों में आने वाले प्रत्येक फरियादी के साथ विनम्र और संवेदनशील व्यवहार सुनिश्चित करने, उनकी शिकायतों का शीघ्र एवं निष्पक्ष निपटारा करने तथा जनता से संवाद बढ़ाने की बात भी कही. एसएसपी ने स्पष्ट किया कि हर थाना जनता के लिए सहज, सुरक्षित और विश्वासयोग्य माहौल वाला केंद्र बने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel