छपरा. सारण जिला भोजपुरी साहित्य सम्मेलन की कार्यकारिणी की बैठक यमुनापुरी स्थित प्रतीक्षा में ब्रजेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक के मुख्य अतिथि भोजपुरी पुरुष डॉ जौहर शफियाबादी थे. इस बैठक में सम्मेलन की नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया. सर्वसम्मति से डॉ जौहर शफियाबादी, प्रो. केके द्विवेदी और चंद्रकेतु नारायण सिंह को संरक्षक नियुक्त किया गया. वहीं, ब्रजेंद्र कुमार सिन्हा को अध्यक्ष, डॉ ऐनुल बरौलवी को कार्यकारी अध्यक्ष, नागेंद्र गिरि, शिवजी सुमन, अजय कुमार, शुभ नारायण सिंह शुभ और कामेश्वर प्रसाद सिंह को उपाध्यक्ष चुना गया. बैठक में अन्य पदों की भी नियुक्ति की गयी, जिनमें सुरेश कुमार चौबे को महासचिव, प्रियंका कुमारी को संयुक्त सचिव और अन्य कई सदस्यों को कार्यकारिणी में शामिल किया गया. बैठक में भविष्य में हर महीने के अंतिम रविवार को बैठक आयोजित करने, वार्षिक अधिवेशन कराने, और जेपी यूनिवर्सिटी में भोजपुरी भाषा की पढ़ाई शुरू कराने के प्रस्तावों पर चर्चा की गयी. इसके अलावा भोजपुरी साहित्य सम्मेलन के बायलॉज निमार्ण के लिए एक उपसमिति का भी गठन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है