मकेर. थाना क्षेत्र के कस्बा मकेर निवासी विनोद विहारी शरण के पुत्र अभिषेक शरण ने सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद प्राथमिकी दर्ज करायी है. अभिषेक शरण ने अपनी शिकायत में बताया कि 1 अक्टूबर को रात करीब 8:30 बजे वह अपने मित्र सुशील कुमार सिंह के साथ सोनहो से लौट रहे थे. तभी मकेर के पुराने पेट्रोल पंप के पास एक कार ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में अभिषेक शरण और उनके मित्र सुशील कुमार सिंह बुरी तरह से घायल हो गए. उन्हें तत्काल पटना में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. अभिषेक शरण ने आरोप लगाया है कि कार में सवार पांच लोग नशे की हालत में थे और दुर्घटना के बाद उनमें से एक व्यक्ति कार से निकलकर भाग गया. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.पुलिस दुर्घटना के कारणों और फरार आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. वहीं, घटना के बाद ब्रेजा कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

