छपरा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता के खिलाफ विपक्षी मंच से की गयी अभद्र टिप्पणी के विरोध में गुरुवार को एनडीए द्वारा आहूत बिहार बंद का असर सारण जिले में व्यापक रूप से देखा गया. जिले के सभी प्रमुख बाजारों में दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. दोपहर एक बजे तक सड़कों पर सामान्य यातायात भी काफी कम रहा, हालांकि आपातकालीन सेवाओं से जुड़ी गाड़ियां चलती रहीं.
एनडीए कार्यकर्ताओं ने गड़खा चौक सहित विभिन्न जगहों पर बाजार कराया बंद
गड़खा संवाददाता के अनुसार, इंडिया गठबंधन के नेताओं द्वारा महिलाओं पर की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में एनडीए कार्यकर्ताओं ने गड़खा चौक सहित विभिन्न जगहों पर बाजार पूरी तरह बंद कराया. बाजार की सभी दुकानें बंद रहीं और यातायात ठप रहा. कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया. इस बंदी में एनडीए नेताओं समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे.दिघवारा और शीतलपुर बाजार में बंद का दिखा मिला-जुला असर
दिघवारा और शीतलपुर बाजार में बंद का मिला-जुला असर देखा गया. कई निजी विद्यालयों ने भी अपने शैक्षणिक संस्थान बंद रखे. दोपहर बाद स्थिति सामान्य हुई. पूर्व विधायक व भाजपा अनुशासन समिति के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की मां को गाली देना ओछी मानसिकता का परिचायक है. नगर भाजपा अध्यक्ष दीपक गुप्ता के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने बंद को सफल बनाया. प्रदर्शन में गोपालजी सिंह, अजीत पासवान, पूनम सिन्हा, प्रो कन्हैया सिंह, दीपक मिश्रा समेत अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए.बनियापुर में एनडीए कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
मां का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान के नारों के साथ एनडीए कार्यकर्ताओं ने एनएच-331 स्थित बनियापुर पुल पर धरना दिया. बिहार बंद का नेतृत्व सारण पश्चिमी जिलाध्यक्ष बृजमोहन सिंह ने किया. इस दौरान संजय सहाय, चंदा पाठक, दीपु चतुर्वेदी, कांतु ठाकुर समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे. वहीं दरियापुर में एनडीए कार्यकर्ताओं ने मठिया कमालपुर के पास गड़खा-मानपुर सड़क को बांस-बल्लों से घेरकर तथा आगजनी कर जाम कर दिया. मंडल अध्यक्ष मंटू बाबा के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ. पवन सिंह, कृष्णकांत सिंह, टुनटुन सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.परसा में एनडीए कार्यकर्ताओं ने किया पैदल मार्च
एनडीए कार्यकर्ताओं ने बैनर-पोस्टर लेकर दरोगा राय चौक से खलीफा चौक होते हुए हॉस्पिटल रोड तक पैदल मार्च किया और दुकानों को बंद कराया. प्रदर्शन में जितेंद्र सिंह, गया सिंह, संजय चौबे, रामानंद सिंह, राजेश मांझी, मोनू सिंह, राधे गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.तरैया में विधायक के नेतृत्व में सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता
विधायक जनक सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के मंच से प्रधानमंत्री की माता के लिए की गयी टिप्पणी भारतीय संस्कृति पर हमला है. इस दौरान मेवालाल सहनी, अनिल सिंह, रामाधार सिंह, गुड्डू कुशवाहा, मुकेश गुप्ता आदि कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुए.एकमा में कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी
छपरा-सिवान मुख्य मार्ग के परसा मोड़ पर एनडीए के सभी घटक दलों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जाम लगाया और नारेबाजी की. पूर्व विधायक धूमल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की माता का अपमान पूरे देश की मातृत्व संस्कृति का अपमान है. प्रदर्शन में चैतेन्द्र नाथ सिंह, नीरज दुबे, राहुल दुबे, जयप्रकाश सिंह, राजेश्वर सिंह, संजय सिंह सहित दर्जनों नेता और कार्यकर्ता शामिल थे.सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक रिविलगंज बाजार पूर्ण रूप से रहा बंद
सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक रिविलगंज बाजार पूर्ण रूप से बंद रहा. प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान और नगर मंडल अध्यक्ष सतेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में बंद कराया गया. इस दौरान आम जनता ने भी सहयोग किया. अनुरजन प्रसाद, बृज किशोर प्रसाद, राजेन्द्र सिंह, राकेश सिंह, ममता मिश्र, प्रमोद कुमार, ददन सिंह समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

