बनियापुर. अगामी 16 सितंबर को बनियापुर क्रीड़ा मैदान में आयोजित होने वाली एनडीए के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व सवर्ण आयोग के अध्यक्ष डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के कई पंचायतों का दौरा कर आमजन व कार्यकर्ताओं को सम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण दिया. उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन एनडीए कार्यकर्ताओं के उत्साह, ऊर्जा और संगठनात्मक मजबूती का परिचायक होगा. डॉ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने बीते 11 वर्षों में अभूतपूर्व प्रगति की है. गरीबों को आवास, गैस, शौचालय, मुफ्त राशन, किसान सम्मान निधि और डिजिटल इंडिया जैसी योजनाओं ने हर वर्ग तक विकास पहुंचाया है. वही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किए हैं. मोदी-नीतीश की यह जोड़ी विकास और सुशासन का प्रतीक है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं एवं जनता से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस सम्मेलन को ऐतिहासिक सफलता प्रदान करे और एनडीए के विजयी संकल्प को मजबूत करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

