24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news : मुजफ्फरपुर को मिला सोनपुर मंडल का पहला पार्सल हैंडलिंग अनुबंध

saran news : 32 लोगों को मिलेगा रोजगार, पार्सल प्रबंधन में आयेगी गति, ट्रेनों के डिटेंशन में होगी कमी

सोनपुर. पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल द्वारा मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर पार्सल संचालन को अधिक संगठित, कुशल और आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए मंडल का पहला पार्सल हैंडलिंग अनुबंध प्रदान किया गया है.

यह अनुबंध खगौल श्रम सहकारी समिति को निष्पक्ष एवं पारदर्शी निविदा प्रक्रिया के माध्यम से प्रदान किया गया. इस अनुबंध के अंतर्गत लोडिंग, अनलोडिंग, ट्रांसशिपमेंट एवं पार्सल से संबंधित अन्य सहायक कार्य निजी स्तर पर प्रशिक्षित श्रमिकों द्वारा दक्षतापूर्वक संपन्न किये जायेंगे. इससे न केवल स्टेशन पर हैंडलिंग की कमी से उत्पन्न बाधाएं दूर होंगी, बल्कि कैटलॉग इंडेक्सिंग जैसी तकनीकी जटिलताएं भी कम होंगी, जिससे पार्सल की बेहतर ट्रैकिंग और समयबद्ध प्रेषण संभव हो सकेगा. महत्वपूर्ण रूप से, इस प्रणाली के लागू होने से पार्सल बोगियों की तेजी से हैंडलिंग सुनिश्चित होगी, जिससे ट्रेनों के अनावश्यक ठहराव डिटेंशन में भी महत्वपूर्ण कमी आयेगी और समयपालन में सुधार होगा. इस अनुबंध के माध्यम से लगभग 32 लोगों के लिए प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे, जिससे स्थानीय युवाओं एवं श्रमिकों को आर्थिक सशक्तीकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक नयी राह मिलेगी.

अनुबंध ””मेक इन इंडिया”” व ””आत्मनिर्भर भारत”” जैसे राष्ट्रीय अभियानों के अनुरूप

मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने कहा कि यह अनुबंध ””मेक इन इंडिया”” और ””आत्मनिर्भर भारत”” जैसे राष्ट्रीय अभियानों के अनुरूप है. सोनपुर मंडल पार्सल प्रबंधन को दक्ष बनाने के साथ-साथ स्थानीय श्रमिक संगठनों को भी सशक्त करने की दिशा में लगातार कार्य कर रहा है. ट्रेनों के समयबद्ध संचालन में यह कदम मील का पत्थर साबित होगा. यह पहल यात्रियों, व्यापारियों एवं छोटे कारोबारियों को पार्सल सेवाओं की बेहतर, तेज और भरोसेमंद सुविधा उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होगी, जिससे रेल उपयोगकर्ताओं का भरोसा और संतुष्टि भी बढ़ेगी. सोनपुर मंडल भविष्य में अन्य प्रमुख स्टेशनों पर भी इसी प्रकार की व्यवस्था लागू कर स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने, लॉजिस्टिक्स नेटवर्क को सुदृढ़ बनाने एवं रेलवे राजस्व में सतत वृद्धि की दिशा में प्रयत्नशील रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel