मढ़ौरा. पितामह प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को मुजफ्फरपुर और मकेर के बीच खेला गया. दर्शकों की भारी भीड़ के बीच हुए मुकाबले में पहले खेलते हुए मेकर की टीम ने निर्धारित ओवर में 210 रन बनाया. जवाब में मुजफ्फरपुर ने शानदार शुरुआत की और लक्ष्य का पीछा करते हुए 16 ओवर में 6 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुजफ्फरपुर के लक्ष्मण कुमार को 79 रन और एक विकेट के ऑलराउंड प्रदर्शन के आधार पर दिया गया. इसके पूर्व फाइनल मैच का उद्घाटन मढ़ौरा विधायक सह पूर्व मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने किया. विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल को बढ़ावा से कई युवा की प्रतिभा सामने आ रही है. वही इससे युवाओं की ऊर्जा का सकरात्मक उपयोग हो रहा है. विधायक ने कहा की ग्रामिण प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है ताकी स्थानीय युवा अपनी मुकाम को प्राप्त कर सके. विजेता उपविजेता टीम को भावलपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मनोरंजन सिंह उर्फ भोलू सिंह, नौतन पंचायत के बीडीसी रजनीश कुमार सिंह और आयोजक नीरज सिंह नाम ने विजेता राशि और कप प्रदान किया. मैंच के समापन पर आयोजक नीरज कुमार ने कहा कि पीपी लीग के आयोजन का उद्देश्य केवल आयोजन नहीं है बल्कि युवाओं को सकारात्मक राह दिखाना रहा है. खेल समाज को जोड़ता है और समाज की कई तरह की बुराइयों को खत्म करता है. युवाओं का रूझान नशे की ओर नही होकर खेल के माध्यम से सकरात्मक ऊर्जा की ओर हो इस उद्देश्य से यह आयोजन किया गया था. आयोजन को सफल बनाने में ऋतिक सिंह रोली, अमन कुमार सिंह, साहिल कुमार, अखिलेश सिंह, करीमन सिंह, अंकित, आदर्श, अंकुश, अनुभव, लक्की, हिमांशु सहित अन्य ने अहम भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

