बनियापुर. बेदौली पंचायत के नदौवा गांव में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनांतर्गत नवनिर्मित सामुदायिक भवन का शनिवार को बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर उदघाटन किया. विधायक ने बताया की मेरे निजी कोष से 10 लाख 78 हजार रुपये की लागत से तय समय के अंदर इस भवन का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है. जिससे स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत होगी. उदघाटन के उपरांत एक सभा का भी आयोजन किया गया. जहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि मेरा शुरू से ही प्रयास रहा है कि क्षेत्र के लोगों को तमाम बुनियादी सुविधाओं का लाभ सहज एवं सुलभ रूप से उपलब्ध हो. जिसको लेकर सड़क, पेयजल, सामुदायिक भवन, छठघाट आदि कार्यो का अनवरत शिलान्यास और उदघाटन का कार्य किया जा रहा है. सामुदायिक भवन के उदघाटन के दौरान सैकड़ों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने विधायक को फूलमाला पहनाते हुए अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया. मौके पर पूर्व प्रमुख बीरेंद्र सिंह बाबा, छोटे ओझा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

