छपरा. शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत राजेंद्र कॉलेज के समीप स्थित शाह बनवारी लाल पोखर में एक अधेड़ व्यक्ति की डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान टक्कर मोड़, दौलतगंज मोहल्ला निवासी स्व धुरखेली साह के 45 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार साह के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मनोज कुमार गुदरी बाजार में सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. बीती संध्या वे टहलने के लिए पोखर के पास गए थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे. परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की, तभी आज सुबह सूचना मिली कि पोखर में एक शव मिला है. मौके पर पहुंचकर परिजनों ने शव की पहचान मनोज कुमार साह के रूप में की, जिसके बाद पूरा परिवार शोक में डूब गया. घटना की सूचना मिलते ही भगवान बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोखर से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. वहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है. परिजनों के अनुसार, मनोज कुमार पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थे. उन्होंने बताया कि कई लोगों से कर्ज लिया था और तगादा करने वाले आये दिन घर आकर प्रताड़ित करते थे. इससे वे काफी तनावग्रस्त हो गये थे और कई बार आत्महत्या की बात भी इशारों में करते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

