छपरा. आगामी चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिले भर में मतदाता जागरूकता अभियान ज़ोरों पर है. शनिवार को यह अभियान कई प्रखंडों में चलाया गया, जिसमें छात्रों और छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इसुआपुर का सिसवा गांव शनिवार को मतदाता जागरूकता के नारों से गूंज उठा. माध्यमिक विद्यालय सिसवा के छात्रों ने हाथों में तख्तियां और स्लोगन लेकर गांव का भ्रमण किया. नर हो या नारी, मतदान करना सबकी जिम्मेवारी, लोकतंत्र का है आधार, वोट ना हो कोई बेकार जैसे दर्जनों नारों के साथ निर्वाचक साक्षरता क्लब के छात्रों ने जनता को आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए प्रेरित किया. जागरूकता अभियान के तहत कई स्थानों पर छात्राओं और आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताओं ने रचनात्मक तरीके अपनाये.उच्च माध्यमिक विद्यालय पीर मकेर में छात्राओं ने हाथों में मेहंदी लगाकर निर्वाचकों से मतदान की अपील की.अमनौर के उच्च माध्यमिक विद्यालय कटसा, नगरा के उच्च माध्यमिक विद्यालय जगदीशपुर, उच्च माध्यमिक विद्यालय आतानगर, माझी, रिविलगंज, छपरा सदर सहित कई अन्य प्रखंडों के आंगनबाड़ी केंद्रों पर रंगोली बनाते हुए आम जनता को जागरूक किया गया. मतदाता जागरूकता अभियान की जानकारी देते हुए दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग की सहायक निदेशक एवं नोडल पदाधिकारी पूजा कुमारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों पर जिले के 684 उच्च/उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन किया जा चुका है. इन क्लबों के कार्यक्रम समन्वयक और कैंपस एंबेसडर द्वारा विद्यालय और उनके पोषक क्षेत्र में लगातार जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को मतदान के प्रति प्रेरित किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

