11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में मतदान कर्मियों का मिलान पूरा, 3510 बूथों पर आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां

विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सारण जिला प्रशासन की तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं.

छपरा. विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सारण जिला प्रशासन की तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं. मंगलवार को जिले में बनाये गये सभी इवीएम डिस्पैच सेंटरों पर चुनावी हलचल देखने को मिली, जहां चुनाव से जुड़ी सभी जरूरी तैयारियां अंतिम रूप दी जा रही थीं. डीएम अमन समीर, एसपी डॉ कुमार आशीष और डीडीसी यतेंद्र कुमार पाल ने मंगलवार को सभी डिस्पैच सेंटरों का दौरा किया और चुनावी तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने इवीएम, वीवीपैट, मतदान सामग्री वितरण, पोलिंग पार्टी मिलान, वाहन टैगिंग और स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया. डीएम अमन समीर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए और बुधवार को पोलिंग पार्टियों को बूथ रवाना करने की प्रक्रिया व्यवस्थित और सुचारू ढंग से संपन्न होनी चाहिए.

चार हजार से अधिक वाहनों की व्यवस्था

मंगलवार को वाहन कोषांग में भी काफी भीड़ रही, क्योंकि चार हजार से अधिक वाहन चुनाव के लिए अधिग्रहित किये गये थे. इन वाहनों में चालक की लंबी कतारें लगी रही, क्योंकि उन्हें वाहन लॉगबुक खोलने, ईंधन कूपन प्राप्त करने और भोजन भत्ता लेने के लिए कोषांग से संपर्क करना था. इसके साथ ही सेक्टर पदाधिकारियों को पहले ही वाहन उपलब्ध कराये जा चुके थे. पांच नवंबर को 3510 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग डिस्पैच काउंटर बनाये गये हैं, जहां से इवीएम, वीवीपैट और अन्य चुनाव सामग्री संबंधित पीठासीन अधिकारी को सौंपी जायेगी. मतदान के बाद छह नवंबर की शाम से देर रात तक पोल्ड इवीएम वज्रगृह में जमा किये जायेंगे. इसके लिए विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग जमा काउंटर तैयार किये गये हैं.

एग्जिट पोल पर भी होगी कार्रवाई

निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान छह नवम्बर, 2025 (गुरुवार) को पूर्वाहन सात बजे और 11 नवंबर, 2025 (मंगलवार) को अपराहन 6:30 बजे के बीच किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल का आयोजन करने पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है. इसके तहत, इन समयों के बीच किसी भी प्रकार के मतदान सर्वेक्षण या ओपिनियन पोल के परिणामों का प्रकाशन, प्रचार और प्रसार पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.

किस कार्य के लिए कितने वाहन किये गये अलॉट

– पोलिंग पार्टी- 2100- सेक्टर मजिस्ट्रेट- 340- सभी थाना को- 140

– फ्लाइंग स्क्वॉड को- 40- अर्धसैनिक बलों को- 1000

– जिला पुलिस को- 40- होमगार्ड जवान को- 30

– अन्य कार्य के लिए- 50

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में की गयी कार्रवाई

-वाहन दुरूपयोग में दर्ज प्राथमिकी- 04-अन्य मामले में दर्ज प्राथमिकी- 16-अब तक दर्ज की गयी कुल प्राथमिकी- 20

– अवैध अग्नेयाशस्त्र जब्ती- 13-जप्त किये गये कारतुस- 12

-अनुज्ञप्तिधारी हथियार जमा- 4024-अनुज्ञप्ति रद्द करने की कार्रवाई- 93

-कुल बॉड डाउन- 20262-एनबी डब्लू निष्पादन-150

-कुल डिटेंशन- 543-भेद्य मानचित्रण में की गई कुल-निवारक कार्रवाई 4712

-राजनीतिक गतिविधियों में सलिप्त 20 कर्मियों पर करवाई

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel