दाउदपुर(मांझी). भाजपा सह एनडीए के सक्रिय सदस्यों का मांझी विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन शनिवार को दाउदपुर सोनिया में किया गया. शुभारंभ में भारत माता समेत पार्टी के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की. सम्मेलन के दौरान वक्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में मांझी समेत सभी सीटों पर भाजपा गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकत्ताओं से अभी से हीं लग जाने की अपील की. वहीं वक्ताओं ने एनडीए गठबंधन के द्वारा अब तक किये गये विकास कार्य व चल रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने और संगठन की मजबूती पर जोर दिया. वक्ताओं ने कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत हीं आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है, जिसने हमेशा राष्ट्र को सर्वोपरि रखा है. सम्मेलन को मुख्य अतिथि बिहार के सूचना व प्रद्यौगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू, सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष बृज मोहन सिंह, युवा भाजपा नेता हरिमोहन सिंह गुड्डू , विधान पार्षद सच्चिदानंद राय, त्रिलोकीनाथ सिंह, हेम नारायण सिंह, राणा प्रताप सिंह डब्लू, प्रो. शिवाजी सिंह, जनार्दन शास्त्री, जनार्दन तिवारी, प्रियंका सिंह, मनोज पांडेय, रमाशंकर शाण्डिल्य, जय किशोर सिंह, धीरज सिंह, संजय सिंह, मकेश्वर सिंह आदि ने संबोधित किया। मौके पर धर्मेंद्र समाज, दिलीप प्रसाद, नागेंद्र ठाकुर, राजन सिंघानिया, मंजय कुमार, हरीश तिवारी, फूलना महतो, जयप्रकाश पांडेय, टिंकू पांडेय समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

