परसा. थाना क्षेत्र के मारर गांव में बुधवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां दहेज की मांग को लेकर नवविवाहिता की बेरहमी से हत्या कर दी गयी. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि सास समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह मृतका के मायके पक्ष को फोन पर उसकी संदिग्ध हालात मौत की सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही मृतका के पिता प्रमोद भगत अपने परिजनों के साथ बेटी के ससुराल मारर गांव पहुंचे. वहां उन्होंने अपनी पुत्री सुमन कुमारी को पलंग पर मृत अवस्था में पड़ा देखा. इसके बाद तत्काल स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गई. सूचना पर परसा थानाध्यक्ष ओमप्रकाश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और कमरे से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के पिता प्रमोद भगत ने परसा थाना में लिखित आवेदन देकर दामाद संतोष कुमार सिंह व सास समेत तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. पिछले नवंबर में हुई थी शादी एफआइआर में बताया गया है कि 22 नवंबर 2024 को उन्होंने करीब 1.50 लाख रुपये नगद, सोने-चांदी के जेवर और अन्य सामान देकर हिंदू रीति-रिवाज से अपनी पुत्री सुमन कुमारी की शादी मारर गांव निवासी जोगेंद्र सिंह उर्फ कालू सिंह के पुत्र संतोष कुमार सिंह के साथ की थी. शादी के बाद से ही पति सुमन पर लगातार बाइक की मांग को लेकर दबाव बना रहा था. इसी दहेज प्रताड़ना के कारण उसकी हत्या कर दी गई. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति संतोष कुमार सिंह को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. वहीं, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा होगा और मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस दर्दनाक घटना के बाद मृतका के मायके और गांव में शोक का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

