15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : स्व जाशा सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट में मलखाचक ने मांझी को 2-0 से हराया

प्रखंड के बरुआ पंचायत के मलखाचक के क्रीड़ा मैदान में दुर्गा पूजा समिति के तत्वाधान में शनिवार को संपन्न हुए स्व जाशा सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मलखाचक ने मांझी को 2-0 से हराकर कप पर अपना कब्जा कायम किया.

दिघवारा. प्रखंड के बरुआ पंचायत के मलखाचक के क्रीड़ा मैदान में दुर्गा पूजा समिति के तत्वाधान में शनिवार को संपन्न हुए स्व जाशा सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मलखाचक ने मांझी को 2-0 से हराकर कप पर अपना कब्जा कायम किया. इससे पहले फाइनल मैच का विधिवत उद्घाटन बिहार सरकार के सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह, भाजपा के राज्य परिषद सदस्य राकेश कुमार सिंह, हेमनारायण सिंह, प्रद्युमन सिंह, अशोक सिंह, मुखिया सुशील सिंह व प्रमुख प्रतिनिधि वरुण सिंह सरीखे अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. अपने संबोधन में मंत्री सिंह ने कहा कि खेल व खिलाड़ियों के विकास के लिए एनडीए की सरकार अच्छा काम कर रही है और बिहार की सरकार ने खेल की राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं का बेहतर आयोजन कर यह साबित किया है कि सरकार खेल के विकास के लिए संकल्पित है. इससे पूर्व मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी. मध्यांतर तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी थी. दोनों टीमों ने गोल करने का हरसंभव प्रयास किया मगर सफलता हाथ नहीं लग सकी. उधर मैच के दूसरे हाफ में मलखाचक के खिलाड़ी मांझी टीम पर हावी रहे और इस टीम के पंकज कुमार सिंह ने एक बेहतरीन गोल कर अपनी टीम की बढ़त को 1- 0 कर दिया. वहीं मलखाचक के ही सुम्मी ने एक गोल कर टीम को बढ़त को 2- 0 कर दिया. आगत अतिथियों का स्वागत केंद्रीय विद्यालय बेली रोड पटना के पूर्व प्राचार्य प्रद्युमन कुमार सिंह, भीम सिंह व चंदन सिंह सरीखे समिति के कई सदस्यों ने किया. फाइनल मैच में निर्णायक की भूमिका सुभाष सिंह, पूर्व मुखिया सुधीर कुमार सिंह व बाबर हुसैन ने निभाया. विजेता टीम को मंत्री मंटू सिंह ने व उपविजेता टीम को अशोक सिंह, राकेश सिंह, हेमनारायण सिंह, अशोक सिंह व वरुण सिंह ने कप प्रदान किया. इस अवसर पर नरेंद्र सिंह पुटून, बबलू सिंह, हरि सहनी, अनिल सिंह,डॉ सुमन कुमार, अनिल कुमार सिंह, अरुण सिंह, इंद्रजीत सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, प्रखंड जदयू अध्यक्ष नीतेश कुमार सिंह,मनोज सिंह, मुनिलाल सिंह, पवन सिंह, प्रेम सिंह, शैलेश सिंह, मनोज सिंह उर्फ बम सिंह, भूपेंद्र सिंह, मुकेश सिंह, प्रेम राम, विकास सिंह आदि कई प्रबुद्ध लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel