छपरा. प्रभात खबर में 25 सितंबर के अंक में ”जर्जर सड़कों की वजह से दशहरा का उमंग फीका, रोज हो रही दुर्घटनाएं” शीर्षक खबर प्रकाशित हुई थी. इस खबर के प्रकाशित होने के बाद शहर में युद्ध स्तर पर जर्जर सड़कों का मेंटेनेंस शुरू कर दिया गया है. शहर के बस स्टैंड रोड, दहियांवा रामराज चौक रोड, मोहन नगर, मेवालाल चौक से मौना चौक रोड, नगर पालिका चौक सलेमपुर रोड आदि में मेंटेनेंस का कार्य कराया जा रहा है. कई पूजा पंडालो के पास भी निर्माण कार्य के दौरान बड़े-बड़े गड्ढे हो गये थे. जिन गड्ढों को भरकर वहां ढलायी कर दी गयी है. कई ऐसे मार्ग हैं जहां अभी डबल डेकर निर्माण का कार्य जारी है. लेकिन दशहरा के दौरान इस रूट में आवागमन अधिक होता है. जिस कारण निर्माण क्षेत्र से जुड़ी जर्जर सड़कों पर अभी अस्थायी रूप से ढलायी करायी गयी है. जिससे दुर्गा पूजा के दौरान लोगों को आने-जाने में परेशानी ना हो. शहर के 50 से अधिक गली मुहल्लों को चिन्हित कर वहां छोटे-बड़े गड्ढों को भरा जा रहा है. कई ऐसे इलाके हैं. जहां नाले खुले हुए हैं. वहां स्लैब लगाया जा रहा है. कुछ जगहों पर कई चौक चौराहा के मुहाने पर भी नाले खुले हुए थे. जहां सुरक्षा के इंतजाम किया जा रहे हैं. शहर के डाक बंगला रोड से रामराज चौक जाने वाली सड़क के मुख्य एंट्रेंस पर ही सड़क स्थिति काफी जर्जर थी. यहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती थी. लेकिन एक दिन पहले ही यहां सड़क की ढलायी कर दी गयी है. बस स्टैंड रूट में भी कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से रोज इ-रिक्शा दुर्घटनाग्रस्त हो रहे थे. यहां भी गड्ढो को भर दिया गया है. डबल डेकर निर्माण क्षेत्र में भी जहां कार्य पूरा हो चुका है. वहां सड़क तैयार की जा रही है. मेवालाल चौक से गांधी चौक के बीच में सड़क की ढलायी करायी गयी है. वहीं सप्तमी से पहले नगर पालिका चौक से सलेमपुर जाने वाला रास्ता भी चालू हो जायेगा. विदित हो कि शहर के जर्जर रास्तों के मेंटेनेंस व जिन क्षेत्र में डबल डेकर निर्माण कार्य हो रहा है. वहां की सड़कों की मरम्मत को लेकर मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता व डिप्टी मेयर रागिनी देवी ने भी पहल की थी और सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से इस संदर्भ में वार्ता की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

