32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराजगंज संसदीय क्षेत्र : 13 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द, आकाश, सीग्रीवाल समेत छह के सही

महाराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन पत्रों की जांच मंगलवार को प्रेक्षक थुलासी मेदिनीन की उपस्थिति में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अमन समीर तथा उनके साथ उपस्थित सहायक निर्वाची पदाधिकारियों की टीम ने किया. इस दौरान 19 उम्मीदवारों में से छह उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाये गये. जबकि 13 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र विभिन्न त्रुटियों के कारण रद्द कर दिये गये.

छपरा (सदर). महाराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन पत्रों की जांच मंगलवार को प्रेक्षक थुलासी मेदिनीन की उपस्थिति में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अमन समीर तथा उनके साथ उपस्थित सहायक निर्वाची पदाधिकारियों की टीम ने किया. इस दौरान 19 उम्मीदवारों में से छह उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाये गये. जबकि 13 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र विभिन्न त्रुटियों के कारण रद्द कर दिये गये. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम द्वारा डीपीआरओ रविंद्र कुमार के माध्यम से जारी सूचना के अनुसार कांग्रेस उम्मीदवार आकाश कुमार सिंह, भाजपा उम्मीदवार जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, बहुजन समाजपार्टी के मधुसूदन सिंह, ऑल इंडिया मजलीस-ए-इतेहादुल मुस्लिमीन के अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया के त्रिभुवन राम तथा राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के लालू प्रसाद के नामांकन पत्र सही पाये गये है. जिन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र त्रुटि के कारण रद्द किये गये हैं, उनमें निर्दलीय रवि प्रकाश, सत्यदेव राय, देवानंद राय, अली अजहर अंसारी, सत्येंद्र प्रसाद, संतोष कुमार चौबे, मनोज कुमार ठाकुर, भारत का मजदूर किसान पार्टी के नयन प्रसाद, वाजिब अधिकार पार्टी के अहमद हुसैन अंसारी, आजाद समाज पार्टी के (कांशी राम) के साबिर खान, भारतीय सार्थक पार्टी के राजू कुमार महतो, गण सुरक्षा पार्टी के मोनू कुमार सिंह, अपना किसान पार्टी योगेंद्र कुमार ठाकुर शामिल हैं. मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम पीजीआरओ संजय कुमार, नगर आयुक्त सुमित कुमार, उपनिर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल तथा विभिन्न दलों के उम्मीदवारों के प्रतिनिधि मौजूद थे. आयोग ने नाम वापसी की तिथि 9 मई तक पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक निर्धारित की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें