22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : सारण मेें पशुओं में फैल रही लंपी बीमारी, पशुपालक चिंतित

जिले में इन दिनों पशुओं में लंपी नामक एक जानलेवा बीमारी तेजी से फैल रही है, जिससे पशुपालकों की चिंता बढ़ गयी है.

छपरा. जिले में इन दिनों पशुओं में लंपी नामक एक जानलेवा बीमारी तेजी से फैल रही है, जिससे पशुपालकों की चिंता बढ़ गयी है. यह बीमारी ग्रामीण इलाकों में अधिक प्रभावी है, जबकि शहरी क्षेत्रों में इसका असर कम देखा गया है. छपरा पशु चिकित्सालय के डॉ बीके हिमांशु ने बताया कि फिलहाल लंपी एक लाइलाज बीमारी मानी जा रही है, लेकिन पशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर इसके प्रभाव को कम किया जा सकता है. डॉ हिमांशु के अनुसार, पशुओं की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए उन्हें कुछ दवाएं दी जा रही हैं, साथ ही घरेलू नुस्खों को भी अपनाया जा रहा है. पशुओं को हल्दी, लहसुन और सरसों का तेल मिलाकर सेवन कराया जा रहा है और उन्हें हरा चारा देने की सलाह दी जा रही है. इन उपायों का सकारात्मक असर देखने को मिला है. पहले जहां पशुओं के शरीर पर बड़े-बड़े दाने और गंभीर जख्म बन जाते थे, वहीं अब केवल छोटे दाने दिखाई देते हैं और बुखार भी कम आता है, जिससे पशु धीरे-धीरे ठीक होने लगते हैं. लंपी बीमारी के चलते अब तक कई पशुओं की मौत हो चुकी है, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में जहाँ पशुपालकों में जागरूकता और संसाधनों की कमी है. पशुपालन विभाग ने इस समस्या से निपटने के लिए गांव-गांव में चिकित्सा टीमें भेजने और मोबाइल चिकित्सा वाहन तैयार रखने की व्यवस्था की है ताकि आपात स्थिति में तुरंत इलाज दिया जा सके. पशुपालकों को सलाह दी गयी है कि वे इस बीमारी के लक्षणों को पहचानकर तुरंत नजदीकी पशु चिकित्सालय से संपर्क करें और डॉक्टर की सलाह का पालन करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel