छपरा. शहर के सांढ़ा स्थित सुनील राय के आवास स्थित बुद्ध विहार में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सारण के सीमावर्ती क्षेत्र में शहीद हुए जवान को श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई. मुख्य अतिथि विधान पार्षद बीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि भगवान बुद्ध का जीवन मानवता के लिए एक प्रकाश स्तंभ है. उनका संदेश शांति, अहिंसा और करुणा का है जो आज भी प्रासंगिक है. राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दिनेश पाल ने कहा कि भगवान बुद्ध ने समाज को सादगी, सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाया. उनका धम्म जीवन को सदाचार और नैतिकता का मार्ग प्रदान करता है. डॉ लाल बाबू यादव ने अपने विचार रखते हुए कहा कि भगवान बुद्ध ने जीवन के दुःख और उसके निवारण का मार्ग बताया जिससे मनुष्य सही दिशा में चल सके. उनका धम्म हमें संयम और संतुलन सिखाता है. छपरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुनील राय ने कहा कि भगवान बुद्ध का जीवन हमें करुणा, सद्भाव और मानवता का संदेश देता है. उन्होंने समाज को समानता और भाईचारे का संदेश दिया. इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद, डॉ एचके रंजन, डॉ बीरेंद्र सिंह, शिक्षक नेता अरविंद राय, डॉ विजय वैजंती आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है