मांझी. मांझी थाना क्षेत्र में शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मांझी पुलिस ने गुरुवार को दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 180 लीटर अवैध शराब बरामद की है. साथ ही तस्करी में उपयोग की जा रही दो बाइकों में से एक बाइक को जब्त कर लिया गया है. इस छापेमारी का नेतृत्व सहायक पुलिस अधीक्षक सह थानाध्यक्ष संकेत कुमार ने किया. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ शराब कारोबारी इलाके में शराब की खेप पहुंचाने की फिराक में हैं. इसी आधार पर दो अलग-अलग स्थानों रेवल पुल और ताजपुर परती पर कार्रवाई की गयी. पुलिस ने जानकारी दी कि जई छपरा-महम्मदपुर मार्ग पर स्थित रेवल पुल के समीप लगभग पांच व्यक्ति तीन बाइकों पर सवार होकर शराब की तस्करी करने जा रहे थे. सूचना मिलते ही थाना के पदाधिकारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारा गया. हालांकि, पुलिस की मौजूदगी देख तस्कर दो बाइकों पर फरार हो गये, जबकि एक स्कूटी मौके पर ही छोड़ दी गयी. तलाशी लेने पर उस स्कूटी से लगभग सौ लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. स्थानीय चौकीदार की मदद से एक आरोपी की पहचान मुबारकपुर गांव निवासी के रूप में हुई है. उसी दिन देर शाम ताजपुर परती क्षेत्र में भी गुप्त सूचना पर छापेमारी की गयी. यहां एक बाइक पर लदी करीब 80 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. हालांकि, तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहा. पुलिस ने उक्त बाइक को भी जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है