छपरा. शहर में जाम की समस्या दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है. ट्रैफिक पुलिस चाह कर भी इस समस्या को दूर करने में अक्षम महसूस कर रही है इसका सबसे बड़ा कारण है कि बरहमपुर से लेकर दरोगा राय चौक तक सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं दूसरा बड़ा कारण यह है कि सरकारी बसें और अन्य बड़े वाहन भी शहर में प्रवेश कर जा रहे हैं जिसके वजह से जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही है.निगम क्षेत्रके गुदरी बाजार, भगवान बाजार, साढ़ा ओवरब्रिज, थाना चौक, अस्पताल चौक जैसे प्रमुख स्थानों पर घंटों तक वाहनों की कतारें लगी रहती हैं. हालांकि, यातायात पुलिस की ओर से व्यवस्था सुधारने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन सड़कों की बदहाली और अधूरे निर्माण कार्यों के कारण सारी कोशिशें बेअसर साबित हो रही हैं.वही सड़कों पर गड्ढों की भरमार और नालों के अधूरे निर्माण के चलते वाहन रेंगते हुए चल रहे हैं.
नहीं है शहर में डिवाइडर की व्यवस्था
शहर में वनवे ट्रैफिक नियम तो लागू कर दिया गया है, लेकिन डिवाइडर का अभाव यातायात व्यवस्था में बड़ी बाधा बन गया है. कई बार अधिकारियों द्वारा वरीय पदाधिकारियों को प्रस्ताव भेजे जाने के बावजूद अब तक शहर के बीचोंबीच कोई वैकल्पिक मार्ग तैयार नहीं हो पाया है. वही शहर मे उचित डिवाइडर नहीं बनाया जाता, तब तक जाम की समस्या से छुटकारा मिलना मुश्किल है.निगम की कर गाड़ियां दिन भर दौड़ लगाती हैं, यह भी है परेशानी का कारण
शहर में कूड़ा उठाने की गाड़ियों के देर से निकलने से भी जाम की स्थिति और बिगड़ जाती है. नगर निगम की गाड़ियां सुबह या देर रात के बजाय सुबह 10 बजे के बाद निकलती हैं, जब सड़कों पर पहले से ही ट्रैफिक का दबाव रहता है. लोगों का कहना है कि अगर कूड़ा उठाने का कार्य सुबह जल्दी या रात में किया जाए, तो जाम की स्थिति में काफी सुधार हो सकता है.
क्या कहते हैं अधिकारी
प्रशासन के तरफ से लगातार जाम से निजात दिलाने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं सभी चौक चौराहों पर पुलिस पदाधिकारी सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है.संतोष कुमार पासवान, डीसीपी ,ट्रैफिकडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

