छपरा. जिले में कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने तथा सोनपुर मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से अस्थायी पुलिस केंद्र कैंप सोनपुर में अक्टूबर माह की अपराध निरोध गोष्ठी का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने की. गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सभी एसडीपीओ, डीएसपी (मु), डीएसपी साइबर, डीएसपी ट्रैफिक, परि. पुलिस उपाधीक्षक, अंचल निरीक्षक, थानाध्यक्ष, शाखा प्रभारी और अभियोजन पदाधिकारी उपस्थित रहे. एसएसपी ने अनुसंधान की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने, लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन, नागरिक उन्मुख पुलिसिंग को सशक्त करने और सोनपुर मेला क्षेत्र में भीड़-व्यवस्था संभालने की दिशा में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. उन्होंने स्पष्ट कहा कि मेला क्षेत्र में सतत गश्ती, संदिग्धों पर पैनी निगरानी और किसी भी गतिविधि की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जाये. सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने सेक्टर में लगातार गश्ती करने और भीड़ पर नजर रखने का निर्देश दिया गया. मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने, वाहन धीरे चलवाने और जाम होने पर तत्काल समाधान करने को कहा गया. लापता बच्चों और बुजुर्गों की खोज के लिए हेल्पडेस्क को सक्रिय रखने तथा भीड़ वाले क्षेत्रों में माइकिंग के माध्यम से लगातार घोषणा करने का निर्देश दिया गया. मेला और भीड़ भरे स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करने को भी कहा गया. सभी थानाध्यक्षों को स्पष्ट आदेश दिया गया कि वे प्रतिदिन प्लान ड्यूटी सुनिश्चित करें और अपने इलाके में नियमित वाहन चेकिंग अभियान चलाएं. रात्रि गश्ती के दौरान विशेष रूप से मास्क, गमछा और मफलर लगाकर चलने वाले संदिग्ध व्यक्तियों, बाइकर्स गैंग और असामाजिक तत्वों की सख्ती से जांच करने को कहा गया.थाना परिसरों में आगंतुक पंजी अनिवार्य रूप से बनाए रखने, लंबित कांडों के निष्पादन के लिए डायरी राइटिंग कैंप आयोजित करने, और थाना में आने वाले हर व्यक्ति का नाम, पता, मोबाइल नंबर और आने का उद्देश्य दर्ज करने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

