23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : तरैया में नौ दिवसीय श्रीरुद्र महायज्ञ के लिए आज निकलेगी कलशयात्रा

तरैया बाजार स्थित नवनिर्मित श्रीरामजानकी ठाकुरबाड़ी शिवमंदिर में भगवान श्रीराम, माता सीता एवं अन्य देवी-देवताओं की मूर्ति स्थापना को लेकर नौ दिवसीय श्रीरुद्र महायज्ञ का आयोजन 13 मई से प्रारंभ हो रहा है, जो 21 मई तक चलेगा.

तरैया. तरैया बाजार स्थित नवनिर्मित श्रीरामजानकी ठाकुरबाड़ी शिवमंदिर में भगवान श्रीराम, माता सीता एवं अन्य देवी-देवताओं की मूर्ति स्थापना को लेकर नौ दिवसीय श्रीरुद्र महायज्ञ का आयोजन 13 मई से प्रारंभ हो रहा है, जो 21 मई तक चलेगा. महायज्ञ की शुरुआत मंगलवार को भव्य कलश सह शोभायात्रा से होगी. यह शोभायात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर बैंड-बाजे, हाथी-घोड़े और सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ तरैया-मढ़ौरा मुख्य मार्ग होते हुए शाहनेवाजपुर, पचभिंडा गांव होते हुए टंगरिया बाबा के बगीचे तक जायेगी, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कुएं से जलभरी की जायेगी. इस अवसर पर मंदिर परिसर में 11 कुंडीय यज्ञमंडप की व्यवस्था की गयी है, जिसमें बनारस से आए विद्वान आचार्य वेद मंत्रों के साथ अनुष्ठान संपन्न करायेंगे. जयपुर से लायी गयी भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, माता सीता, भगवान शंकर-पार्वती, हनुमान, राधा-कृष्ण, लक्ष्मी-नारायण और विश्वकर्मा जी की प्रतिमाओं की 19 मई को प्राणप्रतिष्ठा की जायेगी. मूर्तियों की स्थापना के लिए भव्य तैयारियां की जा चुकी हैं. तरैया बाजार एवं आसपास के गांवों की मुख्य सड़कों पर रंग-बिरंगी दूधिया लाइटें और तोरणद्वार सजाये गये हैं, जिससे संपूर्ण क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है. मंदिर परिसर में झूला, ब्रेक डांस, मीना बाजार सहित विभिन्न प्रकार की मनोरंजन की दुकानों की भी सजावट की गयी है. मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि श्रीरुद्र महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन प्रवचन, भजन संध्या और रात्रि में रामलीला का आयोजन भी किया जायेगा. श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था के लिए स्थानीय प्रशासन का भी सहयोग लिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel