22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : आज खुलेगा जेपी विश्वविद्यालय, नामांकन को लेकर बढ़ेगी गतिविधि

जयप्रकाश विश्वविद्यालय में तीन दिनों के अवकाश के बाद आठ सितंबर सोमवार से सभी कॉलेज खुलेंगे. कॉलेज के खुलते ही नामांकन व परीक्षा फॉर्म भरने समेत कई अन्य गतिविधियां शुरू हो जायेंगी.

छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय में तीन दिनों के अवकाश के बाद आठ सितंबर सोमवार से सभी कॉलेज खुलेंगे. कॉलेज के खुलते ही नामांकन व परीक्षा फॉर्म भरने समेत कई अन्य गतिविधियां शुरू हो जायेंगी. 10 सितंबर तक वोकेशनल विषयों में नामांकन की तिथि निर्धारित है. ऐसे में जो छात्र-छात्राएं अवकाश के दौरान नामांकन नहीं करा सके हैं. उनके फार्म का वेरिफिकेशन कॉलेज खुलते ही शुरू हो जायेगा. आठ, नौ व 10 तीन दिनों में वोकेशनल विषयों में नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है. वहीं पीजी सत्र 2024-26 में भी नामांकन के लिए 10 सितंबर तक ऑनलाइन अप्लाइ की तिथि निर्धारित है. इसके अलावा स्नातक पार्ट वन तथा पार्ट टू की विशेष परीक्षा के लिए भी फॉर्म भरने की तिथि विस्तारित की गयी है. पहले पांच सितंबर तक फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित थी. जिसे अवकाश के कारण विस्तारित कर दिया गया है. अब 25 सितंबर तक फॉर्म भरा जा सकता है. इसके अंतर्गत सत्र 2018 से 2022 के बीच पार्ट वन तथा पार्ट टू की परीक्षा से अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राएं विशेष परीक्षा के लिए फॉर्म भर सकेंगे. कॉलेज खुलते ही फार्म का वेरिफिकेशन कर निर्धारित शुल्क के साथ काउंटर पर जमा होना शुरू हो जायेगा. सभी कॉलेजों में नामांकन और परीक्षा फॉर्म भरने आ रहे छात्र-छात्राओं के लिए हेल्प डेस्क भी बनाया गया है. जहां छात्र-छात्राओं को सभी जानकारी दी जा रही है. विश्वविद्यालय के अंतर्गत पहली बार पांच वोकेशनल विषयों में भी नामांकन लिया जा रहा है. इसके लिए पूर्व में ही मेधासूची जारी की गयी है. नामांकन की अंतिम तिथि 10 सितंबर तक है. तीन दिन अवकाश रहने के कारण छात्र-छात्राएं नामांकन नहीं करा सके थे. ऐसे में कॉलेज खुलते ही वोकेशनल विषयों में नामांकन के लिए भीड़ बढ़ेगी. वोकेशनल विषयों के अंतर्गत बीबीए, बीसीए, बायोटेक, बीजेएमसी तथा फिश एंड फिशरीज के अंतर्गत दाखिला होना है. स्नातक में नामांकन के लिए 10 तक होगा अप्लाइ

विदित हो कि इस समय जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2025-29 के लिए तीसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया चल रही है. नामांकन के लिए 10 सितंबर तक ऑनलाइन अप्लाइ की तिथि निर्धारित है. 10 सितंबर को ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत 12 सितंबर तक मेधासूची भी जारी कर दी जायेगी. तीसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया 20 सितंबर तक क्लोज कर देनी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel