छपरा. नगर थाना क्षेत्र के दहियावा टोला स्थित सारण एकेडमी गली में चोरों ने बीते दिनो बंद घर से नगदी समेत पांच लाख के गहने की संपत्ति चोरी कर ली. इस संदर्भ में नगर थाना क्षेत्र के दहियावां टोला निवासी स्वर्गीय उमेश सिंह की पत्नी उषा कुमारी ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता नयी बाजार हिंदी कन्या विद्यालय छपरा में प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने नगर थाने में आवेदन देते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि मैं इलाज के सिलसिले में अपने पुत्र के पास नयी दिल्ली गयी हुई थीं. इस दौरान बीते तीन अक्टूबर की रात में चोरों ने उनके घर के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और आलमारी तोड़कर करीब पांच लाख रुपये मूल्य के गहने एवं 40 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए. चोरी के बाद चोर पीछे के गेट का ताला तोड़कर फरार हो गये. घटना की जानकारी सुबह करीब पांच बजे किरायेदार को हुई, जब उसने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और अंदर आलमारी बिखरी पड़ी है. तत्काल उसने उषा कुमारी को फोन पर इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद प्रधानाध्यापिका ने बीते छह अक्टूबर को छपरा पहुंचीं और घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है. विदित हो कि नगर थाना अंतर्गत इन दिनों चोरी तथा उच्चकों द्वारा लगातार घटना को अंजाम दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

