नगरा. नगरा बाजार में रविवार को जदयू की ओर से सुशासन का-सार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अनिल सिंह ने की, जबकि मंच संचालन गामा सिंह ने किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे. सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सह कार्यक्रम समन्वयक मनजीत सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने शिक्षा,स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, जल-जीवन-हरियाली जैसी योजनाओं से गांव-गांव को जोड़ा है. सरकार की प्राथमिकता हर गरीब और वंचित तक विकास की रोशनी पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि मढ़ौरा की जनता ने हमेशा जदयू पर विश्वास जताया है और इस विश्वास को कायम रखने के लिए पार्टी लगातार काम कर रही है. वहीं जिला प्रभारी रणविजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि सुशासन का सार-आपके द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य है योजनाओं की पूरी जानकारी जनता तक पहुंचाना. इस कार्यक्रम में जदयू के कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

