21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्रह्मपुर से लेकर दारोगा राय चौक तक चली जेसीबी

saran news : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निगम क्षेत्र की सड़कों से हटाया जा रहा अतिक्रमणएसडीएम ने 11 सड़कों से अतिक्रमण हटाने का दिया आदेशअब यह फरमान लेगा अभियान, तीन दिन से लगातार हो रही कार्रवाई

saran news : छपरा. निगम क्षेत्र के विभिन्न सड़कों से अतिक्रमण हटाने का अभियान युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है. सोमवार को अति व्यस्ततम सड़क के रूप में जाना जाने वाला दारोगा राय चौक से बरहमपुर तक अतिक्रमण हटाया गया. इस क्रम में कई दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गयी. एसडीएम और नगर आयुक्त के अनुसार अभियान लगातार जारी रहेगा और शहर की प्रमुख 11 सड़कों को लेकर कार्रवाई की जा रही है. इन सड़कों पर सबसे अधिक अतिक्रमण है.

एसडीएम ने जारी किया आदेश

सदर अनुमंडल पदाधिकारी नितेश कुमार ने जिलाधिकारी के आदेश पर शहर के 11 मुख्य मार्ग पर से अतिक्रमण हटाने से संबंधित एक संयुक्त आदेश जारी कर दिया है. इस आदेश में सभी अभियान के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. छपरा नगर निगम भी इस अभियान में शामिल रहेगा.

इन स्थानों पर होगी करवाई

-दारोगा राय चौक से काशी बाजार

-सलेमपुर से मेवालाल चौक तक-काशी बाजार से ब्रह्मपुर चौक तक-दारोगा राय चौक से भगवान बाजार थाना मोड़ तक-दारोगा राय चौक से थाना चौक तक-थाना चौक से खनुआ नाला कटहरी बाग तक

-साहेबगंज चौक से सब्जी मार्केट होते हुए साढ़ा ढाला मछली मार्केट तक

-साढ़ा ढाला मछली मार्केट से योगिनिया कोठी तक

-नगरपालिका चौक से थाना चौक तक

-कचहरी स्टेशन से सलेमपुर चौक तक-नगरपालिका चौक से सरकारी बस स्टैंड होते हुए दारोगा राय चौक तक-राजेंद्र स्टेडियम के आसपास

मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी को मिले हैं आदेश

संबंधित प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी या पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि पथ के किनारे किये गये अतिक्रमण को हटाने के दौरान स्थल पर शांति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए संयुक्त रूप से सभी समुचित कार्रवाई करेंगे. अंचल अधिकारी, सदर छपरा को निर्देश दिया गया है कि अतिक्रमण हटाने के लिए निर्धारित तिथियों को अंचल अमीन या राजस्व कर्मचारी के साथ उपस्थित रहकर संबंधित क्षेत्र में हटाये जाने वाले अतिक्रमण को चिह्नित करायेंगे, ताकि अतिक्रमण हटाने के क्रम में कोई बाधा उत्पन्न न हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel