छपरा. सदर अस्पताल के मुख्य द्वार से लेकर दरोगा राय चौक तक इन दिनों जाम ने लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ा दी हैं. मरीजों को लेकर आने वाले वाहन, एंबुलेंस और आम राहगीर रोजाना घंटों तक जाम में फंसे रहते हैं. आश्चर्य की बात है कि कई बार की गयी कार्रवाई के बावजूद इस क्षेत्र में अतिक्रमण की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. सदर अस्पताल के गेट के आसपास फुटपाथों पर दुकानदारों का कब्जा दिन-ब-दिन बढ़ रहा है. वहीं मंडल कारा के सामने अस्थायी दुकानों और अवैध रूप से खड़े वाहनों की वजह से सड़क का आधा हिस्सा हमेशा बाधित रहता है. जेल गेट के पास मुलाकातियों के वाहन बिना किसी रोक-टोक के खड़े रहते हैं, जिससे न केवल जाम बढ़ता है बल्कि मोटरसाइकिल चोरी की आशंका भी बनी रहती है. अस्पताल प्रशासन और जेल प्रशासन द्वारा कई बार अतिक्रमण हटाने के अभियान चलाये गये, लेकिन कुछ दिनों बाद स्थिति फिर पहले जैसी हो जाती है. दुकानदार दोबारा फुटपाथ पर अपना ठेला और सामान रख लेते हैं, जिससे सड़क संकरी हो जाती है और लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है. दरोगा राय चौक पर पुलिस द्वारा डायवर्शन लागू किए जाने के बावजूद लोग नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. कई वाहन चालक अपने वाहन सड़क किनारे घंटों तक पार्क कर देते हैं. खासकर अस्पताल की चारदीवारी के पास स्थित निजी क्लीनिकों में आने वाले मरीजों के परिजन पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण सड़क पर ही वाहन खड़ा कर देते हैं, जिससे जाम और अव्यवस्था लगातार बनी रहती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक फुटपाथ और सड़क को पूरी तरह अतिक्रमणमुक्त नहीं कराया जायेगा और अस्पताल क्षेत्र में वैकल्पिक पार्किंग की व्यवस्था नहीं बनायी जायेगी, तब तक जाम की समस्या का समाधान संभव नहीं हो पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

