मढ़ौरा. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार अधिकारियों की टीम के साथ मढ़ौरा स्थित रेल डीजल इंजन कारखाना पहुंचे. इस टीम में पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक सौम्या माथुर और वाराणसी के मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव भी शामिल थे. अधिकारियों ने गोरखपुर-छपरा रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान परिचालन में सुरक्षा, प्री-मानसून प्रिकॉशन्स, सिग्नलों की दृश्यता, विकास कार्यों की प्रगति, यात्री सुविधाओं के उन्नयन, रेलवे ट्रैक के रख-रखाव, ट्रैक की समुचित बैलास्टिंग, ट्रैक स्क्रीनिंग, ओवरहेड ट्रैक्शन, एलाइनमेंट, काशन ऑर्डर और ट्रैक फिटिंग्स की सुरक्षा की बारीकी से जांच की गयी. इसके अलावा देवरिया, सिवान सहित अन्य स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों और सर्कुलेटिंग एरिया का भी निरीक्षण किया गया. छपरा जंक्शन पर भी अधिकारियों ने यात्री सुविधाओं और सर्कुलेटिंग एरिया में सुधार के निर्देश दिए. फिर, सीइओ सतीश कुमार ने मढ़ौरा स्थित लोकोमोटिव फैक्ट्री का गहन निरीक्षण किया और उत्पादन एवं सुरक्षा से संबंधित फैक्ट्री अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की. उन्होंने गिनी गणराज्य को निर्यात होने वाले लोको इंजन का भी निरीक्षण किया, जिसे 20 जून 2025 को प्रधानमंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

