13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : जगदीशपुर पंचायत में उपस्वास्थ्य केंद्र का हुआ उद्घाटन, ग्रामीणों को मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा

प्रखंड क्षेत्र के जगदीशपुर पंचायत अंतर्गत तेतारपुर गांव में शनिवार को उपस्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया गया.

नगरा. प्रखंड क्षेत्र के जगदीशपुर पंचायत अंतर्गत तेतारपुर गांव में शनिवार को उपस्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया गया. पंचायत के सामुदायिक भवन में खोले गये इस स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन पंचायत के मुखिया अशोक साह ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर बीएचएम कनीज फातमा सहित कई स्वास्थ्यकर्मी और ग्रामीण उपस्थित थे. उद्घाटन के मौके पर मुखिया अशोक साह ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाना है. हर पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र स्थापित होने से आम लोगों को अब छोटी-मोटी बीमारियों के इलाज के लिए शहर या नगरा मुख्यालय का रुख नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इस केंद्र के शुरू हो जाने से गांव और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को काफी राहत मिलेगी. स्वास्थ्य प्रबंधक कनीज फातमा ने बताया कि इस केंद्र के माध्यम से ग्रामीणों को नियमित स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण, मातृ एवं शिशु देखभाल, परिवार नियोजन संबंधी सलाह, पोषण अभियान जैसी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक ग्रामीण परिवार तक मूलभूत स्वास्थ्य सेवाएं समय पर पहुंचें. ग्रामीणों ने भी उप स्वास्थ्य केंद्र की शुरुआत पर खुशी जतायी. उन्होंने कहा कि अब उन्हें मामूली बीमारी या दवा लेने के लिए भी दूरदराज नहीं जाना पड़ेगा. खासकर बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को इसका सीधा लाभ मिलेगा. मौके पर एएनएम ऊषा कुमारी, उत्तम देवी, चुनमुन कुमारी सहित कई स्वास्थ्यकर्मी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे. ग्रामीणों ने इस पहल के लिए मुखिया और स्वास्थ्य विभाग के प्रति आभार जताया और उम्मीद जताई कि स्वास्थ्य सेवाएं समय पर और नियमित रूप से मिलती रहेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel