रिविलगंज. विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने मंगलवार को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत प्रखंड के विजय राय टोला में एन-19 से कुरई छपरा तक, टेकनिवास से सरैंधा तक सड़क निर्माण कार्य एवं नवादा में पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. विधायक डॉ गुप्ता ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सड़क निर्माण कार्य क्षेत्र की आवश्यकता थी. इसे लेकर स्थानीय लोगों की लंबे समय से मांग थी. सांसद राजीव प्रताप रूड़ी और एनडीए सरकार क्षेत्रीय विकास के प्रति अत्यधिक गंभीर है. जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने के लिए कृतसंकल्पित है. मौके पर सांसद प्रतिनिधि सत्येन्द्र कुमार सिंह, सारण व चंपारण के क्षेत्रीय प्रभारी अशोक सिंह, रमेश सिंह, प्रमुख डॉ राहुल राज, 20 सूत्री अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान, गामा सिंह, संजय वारसी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामाकांत सिंह सोलंकी, राजकुमार तिवारी, मुखिया अजित सिंह, प्रियकांत कुशवाहा, राज भूषण सिंह, राकेश सिंह, शत्रुध्न प्रसाद, मदन कुमार सिंह, बीडीसी मनोज सिंह, सरपंच अजितेश पांडेय, मनोज त्रिपाठी, अंजली सिंह, राज कुमारी देवी, अखिलेश्वर सिंह, रंजीत तिवारी, गुड्डू तिवारी, सूधीर सिंह, वार्ड पार्षद चीकू सिंह, अनुरजन प्रसाद, मनोज सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

