7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोपा में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

जलालपुर : कोपा थाना क्षेत्र के पोखड़ भिंडा गांव में शुक्रवार की रात करीब डेढ़ बजे बाइक पर सवार दो की संख्या आये अपराधियों ने युवक को गोली मारकर हत्या कर फरार हो गये. उधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोपा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. […]

जलालपुर : कोपा थाना क्षेत्र के पोखड़ भिंडा गांव में शुक्रवार की रात करीब डेढ़ बजे बाइक पर सवार दो की संख्या आये अपराधियों ने युवक को गोली मारकर हत्या कर फरार हो गये. उधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोपा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. मृतक की शिनाख्त बनियापुर थाना क्षेत्र के पिरोटा गांव निवासी अशोक सिंह का 32 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार सिंह उर्फ गगन के रूप में की गयी है. पुलिस का कहना है कि मृतक का आपराधिक इतिहास रहा है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक आलोक कोपा थाना क्षेत्र के पोखड़ भिंडा गांव निवासी व वार्ड सदस्य चेत नारायण सिंह के घर के बाहर एक झोंपड़ी में सोया हुआ था.

तभी शुक्रवार को करीब डेढ़ बजे बाइक पर सवार दो की संख्या में आये अपराधियों ने युवक को निशाना बनाते हुए गोली मार कर हत्या कर दी. गोली का आवाज सुनते ही आनन-फानन में गृहस्वामी चेतनारायण सिंह व आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तब तक अभी लोग कुछ समझते युवक ने ग्रामीणों के समक्ष ही दम तोड़ दिया. हत्या का कारण आपसी रंजिश बताया जाता है. पहले से आपराधिक मामलों में थी संलिप्ता बताया जाता है की मृत युवक का क्रियाकलाप पहले से ही संदेहास्पद रहा है. हरियाणा से हुई दोस्ती की वजह वह बराबर पोखर भिंडा आता जाता रहता था. लोगों की माने तो इधर पिछले छह माह से पोखड़ भिंडा में रह रहा था. युवक का क्रियाकलाप संदेहास्पद था. इसकी सूचना ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय थाने को दी थी. मगर स्थानीय थाना मूक दर्शक बना रहा. इस कारण ग्रामीणों में रोष देखा गया. बहरहाल पुलिस ने इस मामले में गृहस्वामी चेतनारायण मांझी व उसके छोटे पुत्र रणजीत माझी से पूछ ताछ कर रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष शिवनाथ राम ने बताया कि मृत युवक का इतिहास आपराधिक रहा है पुलिस मामले की छान-बिन कर रही है. इस संबंध में विभन्न थानों से साक्ष्य जुटाने का काम किया जा रहा है. बरहाल हत्या का सही कारणों का पता नही चल पाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें