24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : जिले में धान के हाइब्रिड बीज से होगी खेती, नौ सौ क्विंटल किया जायेगा वितरित

Saran News : सारण जिले में खरीफ 2025-26 के लिए तैयारियां शुरू हो गयी हैं.

छपरा. सारण जिले में खरीफ 2025-26 के लिए तैयारियां शुरू हो गयी हैं. जिला कृषि कार्यालय ने धान और दलहन फसल के उत्पादन को बढ़ाने के लिए विशेष योजना बनायी है. किसानों तक सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए जोरशोर से काम किया जा रहा है. जिलाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर कृषि विभाग ने व्यापक तैयारी शुरू कर दी है.प्रधानमंत्री आरकेवीवॉय योजना के तहत सारण में खरीफ 2025-26 के लिए लगभग 900 क्विंटल हाइब्रिड धान बीज का वितरण किया जायेगा. जिले के सभी 330 पंचायतों में यह कार्यक्रम आयोजित होगा. बीज वितरण के लक्ष्य के अनुसार, विभिन्न प्रखंडों को निम्न मात्रा में बीज प्रदान किया जायेगा. जिसमें जानकारी के अनुसार सदर छपरा में 57 क्विंटल, माझी में 68, रिबेलगंज में 24, एकमां में 57, गढ़खा में 62, मकेर में 21, लहलादपुर में 21, बनियापुर में 68, जलालपुर में 40, नगरा में 27, परसा में 38, मढ़ौरा में 57, अमनौर में 49, ईसुआपुर में 38, मसरख में 46, पानापुर में 30, तरैया में 40, दिघवारा में 27, दरियापुर में 68 और सोनपुर में 62 क्विंटल हाइब्रिड धान के बीज बांटे जाएंगे.

हाइब्रिड धान के फायदे

हाइब्रिड बीज सामान्य किस्मों की तुलना में अधिक उपज देते हैं. ये बीज कीट और रोगों के प्रति अधिक प्रतिरोधी होते हैं. कम पानी में भी ये अच्छी पैदावार देते हैं और जल्दी पक जाते हैं, जिससे किसान दूसरी फसल भी ले सकते हैं. इससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और खेती अधिक कुशल बनती है.

मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत 210 क्विंटल बीज वितरित

खरीफ 2025-26 के अंतर्गत मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत भी धान के बीज का वितरण किया जायेगा. जिले की 330 पंचायतों के 1756 राजस्व ग्राम के 3512 किसान चयनित किये गये हैं, जिन्हें कुल 211 क्विंटल बीज बांटे जायेंगे. इससे खेती के प्रति किसानों का रुझान बढ़ेगा और उनकी आर्थिक सहायता होगी.

दलहन फसल को भी मिलेगा बल, अरहर उत्पादन बढ़ाने की तैयारी

जिला कृषि विभाग दलहन फसल, विशेषकर अरहर की पैदावार बढ़ाने पर भी जोर दे रहा है. इसके लिए चतुर्थ कृषि रोड मैप के तहत खाद्य एवं पोषण सुरक्षा योजना अपनायी जा रही है. जिले की सभी 330 पंचायतों में कुल 125 एकड़ जमीन के लिए 349 क्विंटल अरहर बीज वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है.

कृषि के क्षेत्र में लगातार प्रगति हो रही है

सारण में कृषि के क्षेत्र में लगातार प्रगति हो रही है. इसी कड़ी में खरीफ 2025-26 के तहत जहां धान की हाइब्रिड बीज का वितरण किया जायेगा. वही मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत भी धान के बीज का वितरण होगा. अरहर फसल का उत्पादन जिले में बढ़ाया जायेगा.एसबी सिंह ,जिला कृषि पदाधिकारी, सारण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel