छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर स्थित खेल मैदान में चल रही होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. 19 मई से चल रही फिजिकल व मेडिकल फिटनेस जांच में अब तक 32066 अभ्यर्थियों को आमंत्रण भेजा गया, जिनमें से 20691 ने भाग लिया है. इनमें से 8718 अभ्यर्थी अब तक फिट पाये गये हैं जिन्हें चयन प्रक्रिया के लिए योग्य घोषित किया गया है.बहाली की प्रक्रिया 21 जून तक जारी रहेगी, जिसके बाद योग्य अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी और उसी के आधार पर चयन किया जायेगा. जिन अभ्यर्थियों की फिजिकल फिटनेस जांच अब तक नहीं हुई है, वे दिन-रात मेहनत कर रहे हैं ताकि अंतिम मौके पर भी बेहतर प्रदर्शन कर सकें. शुरुआत से ही जिलाधिकारी होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया की मॉनीटरिंग व्यक्तिगत रूप से कर रहे हैं. परीक्षा स्थल पर उनकी रोजाना उपस्थिति यह सुनिश्चित कर रही है कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी, निष्पक्ष और व्यवस्थित तरीके से संचालित हो। उन्होंने अधिकांश प्रक्रियाओं को डिजिटल माध्यम से संचालित कराने का निर्देश दिया है, जिससे मानवीय हस्तक्षेप न के बराबर हो गया है.
रात दो बजे से शुरू हो जाता है अधिकारियों का दिन
होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया ने जिला प्रशासन और पुलिस महकमे के अधिकारियों और कर्मियों की दिनचर्या को पूरी तरह बदल दिया है. अधिकांश कर्मी रात दो बजे से ही ड्यूटी स्थल पर पहुंच जाते हैं और सुबह चार बजे से फिजिकल टेस्टिंग का काम शुरू हो जाता है. यह प्रक्रिया दोपहर 12-1 बजे तक चलती है. इसके बाद अधिकारी अपने कार्यालयीन कार्यों में जुट जाते हैं. एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि हम इसे चुनावी ट्रेनिंग की तरह ले रहे हैं. इतनी कड़ी ड्यूटी के बाद चुनाव अपेक्षाकृत आसान लगेगा.
अब तक की बहाली प्रक्रिया पर एक नजर
कुल आमंत्रित अभ्यर्थी – 32,066उपस्थित अभ्यर्थी – 20,691अयोग्य (फिटनेस में असफल) – 11,973शारीरिक रूप से योग्य – 9,017
मेडिकल फिटनेस में योग्य – 8,718मेडिकल में अयोग्य पाये गये – 299डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

