22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chapra News : महापौर के खिलाफ निगम कर्मियों का हाई वोल्टेज ड्रामा समाप्त

Chapra News : छपरा नगर निगम के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता के खिलाफ निगम कर्मियों का मामला सुलझ गया.

छपरा. छपरा नगर निगम के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता के खिलाफ निगम कर्मियों का मामला सुलझ गया. बता दें कि महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता और उनके प्रतिनिधि अमित कुमार के खिलाफ नगर निगम कर्मचारी संगठन बिहार लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन माफी मांगे जाने और कर्मियों के खिलाफ जारी किये गये आदेश को वापस लेने तक अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की घोषणा 31 जनवरी की शाम की थी. इसके अलावा दोनों तरफ से नगर थाने में प्राथमिक दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया था. लेकिन रात भर में ही सब कुछ ठीक-ठाक हो गया और सुबह होते ही मैनेज हो गया. कर्मचारी संगठन की ओर से शाम में बताया गया कि महापौर से और नगर आयुक्त से वार्ता हुई है उनके द्वारा मांगे मान ली गयी है. आंदोलन वापस ले लिया गया है.

फेडरेशन ने कहा कार्य बहिष्कार रहा सफल

फेडरेशन के अध्यक्ष सियाराम सिंह ने बताया कि महापौर से कार्यालय में 30 जनवरी को घटित घटनाक्रम पर जो कार्यालय कर्मियों द्वारा कार्य बहिष्कार का आह्वाहन किया गया था वह सफल रहा. महापौर के द्वारा 30 जनवरी को जो पत्र कार्यालय कर्मचारियों के विरुद्ध निर्गत किया गया है उस संबंध में उनके द्वारा आश्वास्त किया गया कि इस विषय को गंभीरता से नहीं लिया जाए चूंकि यह मात्र कार्यालय कार्यों के निरीक्षण एवं कार्य में प्रगति लाने मात्र तक सीमित है. यह भी कहा गया कि एक फरवरी को कार्य बहिष्कार में संलग्न कर्मियों की उपस्थिति मान्य होगी व किसी कर्मी को किसी प्रकार से दंडित नहीं किया जाएगा.

कार्य बहिष्कार का नहीं दिखा असर

नगर निगम महापौर के समर्थकों का कहना था कि निगम कर्मियों के कार्य बहिष्कार का कोई असर नहीं दिखा. आम दिनों की तरह काम हुए. शहर की साफ सफाई सामान्य दिनों की तरह हुई. सफाई एजेंसी और नगर निगम के कर्मियों ने तन मन से काम किया. नगर आयुक्त ने पहले ही सभी कर्मियों को अलर्ट मोड में कर दिया था और आदेश दिया था कि किसी तरह का काम बाधित हुआ तो कार्रवाई होगी जिसका असर दिखा समान रूप से काम चला रहा.

क्या बोले महापौर

महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने बताया कि मेरे खिलाफ कोई शिकायत नहीं आयी थी. नगर निगम कर्मियों का जो मांग था उसे पूरा कर दिया गया है. यह बात सही है कि दोनों तरफ से स्थानीय थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया था, लेकिन यह नौबत नहीं आयी. फेडरेशन के नेताओं को समझा बुझा लिया गया है. किसी भी कर्मी पर कोई कार्रवाई नहीं होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel