छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग द्वारा पीजी सत्र 2023-25 सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा का एडमिट कार्ड तैयार कर लिया गया है. दो जनवरी को एडमिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा. फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद से ही सभी परीक्षा फार्म के वेरिफिकेशन का कार्य चल रहा था. जिसके बाद से ही एडमिट कार्ड तैयार करना शुरू कर दिया गया था. इस समय विश्वविद्यालय में एक जनवरी तक अवकाश घोषित है. उसके बावजूद भी परीक्षा विभाग में आगामी परीक्षाओं के आयोजन को लेकर कामकाज चल रहा है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा द्वारा प्रतिदिन एडमिट कार्ड तैयार किये जाने व अन्य कार्यों की मॉनिटरिंग की जा रही है. वहीं पूर्व के जिन सत्रों के अंक पत्र में गड़बड़ी आयी थी. उसके सुधार की प्रक्रिया भी चल रही है. कॉलेजों से प्राप्त आवेदन के आधार पर अंक पत्र में सुधार कर उसे वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा का शेड्यूल पूर्व में ही जारी किया जा चुका है. यह परीक्षा छह जनवरी से शुरू होने वाली है. ऐसे में दो जनवरी को विश्वविद्यालय खुलते ही सभी पीजी कॉलेजों तथा विश्वविद्यालय के 17 पीजी विभागों में एडमिट कार्ड भेज दिया जायेगा. जहां परीक्षा से पूर्व निर्धारित प्रक्रिया के तहत सभी छात्र-छात्राओं का एडमिट कार्ड वितरण किया जायेगा. यदि किसी छात्र-छात्रा के एडमिट कार्ड में कोई भी त्रुटि आती है तो वह अविलंब कॉलेज में संपर्क कर सकते हैं. विश्वविद्यालय स्तर पर इसमें तुरंत सुधार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सभी एडमिट कार्ड ऑफलाइन मोड में ही जारी किये जायेंगे. दो जनवरी को एडमिट कार्ड कॉलेजों के प्रतिनिधियों के माध्यम से भेज दिया जायेगा. सभी कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा से पूर्व हेल्प डेस्क को एक्टिव मोड में रखें. जहां से छात्र-छात्राओं को एडमिट कार्ड मिल सके. वहीं परीक्षा से संबंधित जानकारी भी उपलब्ध हो सके. सभी कॉलेजों के नोटिस बोर्ड पर परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल भी प्रकाशित किया जा चुका. मुख्य विषयों की परीक्षा छह से 12 जनवरी तक होनी है. विभाग स्तर पर बनाये गये व्हाट्सएप ग्रुप में भी परीक्षा का शेड्यूल भेजा जा रहा है. इस परीक्षा में छपरा, सीवान व गोपालगंज के करीब चार हजार छात्र छात्राएं सम्मिलित होंगे. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह नौ बजे से 12 बजे तक जबकि दूसरी पाली दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक निर्धारित है. परीक्षा के लिए सारण जिले के छात्र-छात्राओं का परीक्षा केंद्र विश्वविद्यालय के मल्टीपरपस परीक्षा भवन जबकि सीवान व गोपालगंज के छात्र-छात्राओं के लिए राजा सिंह कॉलेज सीवान को केंद्र बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

