लहलादपुर. तेज हवा के झकोरे के साथ लगभग आधा घंटा तेज वर्षा हुई. इस आधे घंटे की ही तेज वर्षा से प्रखंड क्षेत्र के नदियापार पंडितपुर में मुख्य सड़क पर भारी जल जमाव हो गया. जिससे लोगों को आने-जाने में कठिनाई होने लगी है. नदियापार के दूकानदारों तथा लोगों की माना जाय तो गंडकी नदी पर बन रहे पुल निर्माण के लिये लाये गये बालू को जल निकासी वाले नाले पर रख दिया गया है. जल जमाव का मुख्य कारण नाले के मुहाने पर बालू रख दिया जाना बताया जा रहा है. बताते चलें कि इससे पूर्व भी नदियापार में जल जमाव हुआ करता था, जिसके निदान के लिये निवर्तमान बीडीओ राघवेन्द्र कुमार ने नाला का निर्माण कराकर यहां के लोगों को जलजमाव से निजात दिलाया. मगर नाला जाम हो जाने से जल का निकासी अवरुद्ध हो गया है तथा जलजमाव हो गया, जो पुराने जलजमाव से होने वाली परेशानियों को याद दिला दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है