छपरा. सारण जिले में करीब 10 घंटे तक तूफान के साथ नॉनस्टॉप हुई बारिश ने जमकर तबाही मचायी है. तबाही इस कदर हुई है कि डेढ़ सौ से अधिक घर और पेड़ धराशाई हो गये हैं. जिला मुख्यालय पूरी तरह डूब चुका था. कलेक्ट्रेट के परिसर में कौन कहे कार्यालय के अंदर तक पानी घुस चुका था. कई कार्यालय के फाइल और कागजात भी डूब चुके हैं. जिलाधिकारी ने अति वृष्टि को देखते हुए और आपदा के तहत कदम उठाते हुए शनिवार को सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ाई बंद रखने का आदेश तत्काल प्रभाव से जारी कर दिया. बिजली ग्रेड में पानी जमा हो जाने के कारण 20 घंटे तक बिजली गुल रही. टेलीफोन व्यवस्था, मोबाइल व्यवस्था समेत अन्य सरकारी सेवा तक ठप हो गए थे.
जिला प्रशासन ने जारी किया दिशा निर्देश
जिलाधिकारी अमन समीर ने अतिवृष्टि को आपदा के रूप में भापते हुए कई दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. डीएम के हवाले से जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि सारण जिला में अतिवृष्टि को लेकर प्रशासन सजग एवं सतर्क है. लोग यथासंभव अपने घर में ही सुरक्षित रहें. जिलाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी प्रखंड और अंचल अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए अतिवृष्टि से हुए नुकसान का आकलन करने का निर्देश दिया है. साथ ही अभी आवश्यक सेवाओं को जल्द से जल्द शुरू करने का भी आदेश दिया है.
नवीगंज में घर पर गिरा पेड़, लाखों की क्षति
निगम क्षेत्र के नवीगंज इलाके में एक घर पर नीम का विशाल पेड़ गिर जाने की वजह से पूरा घर धराशाई हो चुका है. यह तो गनीमत थी कि बारिश की वजह से परिवार के कई सदस्य दूसरे कमरे में सोने चले गए थे जबकि जो सदस्य वहां सोए हुए थे वह बुरी तरह से घायल हो गया जिनका इलाज स्थानीय और सदर अस्पताल में चल रहा है. गृह स्वामी भोला प्रसाद ने बताया कि रात की तूफानी बारिश में मकान तो क्षतिग्रस्त हुआ ही है साथ ही साथ घर में रखे कई सामान भी बर्बाद हुए हैं जिनकी कीमत लाखों में है. घर के अन्य सदस्य महेश प्रसाद, चंदन प्रसाद, वर्मा प्रसाद ,संतोष प्रसाद आदि ने बताया कि जिला प्रशासन को चाहिए कि इस आपदा के समय मदद करें ताकि फिर से मकान खड़ा किया जा सके. इसी तरह शहर के एसएसपी सेंट्रल स्कूल की दीवार पर भी विशाल पेड़ गिरने से दीवाल सहित स्कूल का कई हिस्सा ध्वस्त हो गया है. शहर के कई और इलाके में भी पेड़ गिरने और मकान ध्वस्त होने की घटनाएं हुईहै. जिले के विभिन्न प्रखंडों में भी दर्जनों जगह पर इस तरह की घटनाएं हुई हैं.
अधिकारियों को स्थिति पर नजर रखने का आदेश
मौसम विभाग के अनुसार अभी बारिश जारी रहेगी ऐसे में जिलाधिकारी ने जिले के सभी अधिकारियों को स्थिति पर नजर रखने का आदेश दिया है उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि सभी पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में स्थिति पर रखें निरंतर नजर, सभी माध्यमों से स्थिति की जानकारी प्राप्त करें.सभी नगर निकायों में जल निकासी के लिये आवश्यकतानुसार पर्याप्त संख्या में पम्पिंग सेट एवं जेनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश भी दियागया है.पेड़ गिरने से जहाँ भी यातायात बाधित हुआ हो, उसे तुरंत चालू करने को कहा गया है.पावर ग्रिड और स्टेशनों में जलजमाव, आपूर्ति बाधित
सारण के जिला मुख्यालय समेत कई ग्रेड और सब स्टेशन में 4 से 5 फीट तक जल जमा हो गया है जिसके वजह से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित है. तेलपा ग्रिड में जलजमाव के कारण छपरा शहर में बिजली आपूर्ति बाधित है. 3:00 बजे दोपहर तक बिजली नहीं आई थी. इस तरह लगभग 18 घंटे से बिजली गुल थी. पम्पिंग सेट के माध्यम से ग्रिड से जलनिकासी किया जा रहा है, सुरक्षित स्थिति आते ही बिजली आपूर्ति बहाल की जायेगी. आंधी पानी में कई जगह बिजली तार टूटने की भी सूचना प्राप्त हुई है. जहाँ भी बिजली के पोल गिरने या बिजली के तार टूटने की घटना हुई है, उसे सर्वोच्च प्राथमिकता देकर अविलंब ठीक कराने का स्पष्ट निदेश बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया गया है.स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में
सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड में रहने का निदेश देते हुए जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को कहा है कि अपनी वह तैयारी पूरी रखें. एन्टी स्नेक इंजेक्शन सभी अस्पतालों में उपलब्ध रखने का निदेश दिया गया है. सभी महत्वपूर्ण संस्थानों- अस्पताल, जेल, पर्यवेक्षण गृह आदि का स्थल निरीक्षण कर आवश्यकता के अनुरूप उचित कार्रवाई का निदेश दिया गया है. आगामी 24 घंटे तक वर्षा का है पूर्वानुमान है ऐसे में अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है.
हेल्पलाइन जारी किया गया
आपदा प्रबंधन को लेकर किसी भी तरह की सूचना एवं जानकारी जिला आपदा संचालन केंद्र में दूरभाष संख्या 06152 245023 पर दे सकते हैं. लोगों से अपील की गई है कि अगर किसी तरह की कोई मदद की जरूरत है तो इस पर सूचना देकर मदद प्राप्त कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

