छपरा. जिले के करीब 2,000 प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में बुधवार से अर्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गयी हैं. परीक्षा को लेकर छात्रों में काफी उत्साह देखा गया, लेकिन कई स्कूलों को शिक्षकों की कमी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा. इसकी मुख्य वजह विधानसभा चुनाव में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति है. कई स्कूलों में तो प्रधानाध्यापक भी चुनाव ड्यूटी पर हैं, जिससे परीक्षा संचालन में अन्य शिक्षकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. छपरा स्थित आदर्श मध्य विद्यालय, रतनपुरा में कक्षा तीन से आठ तक के छात्रों की अर्धवार्षिक परीक्षाएं शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त माहौल में चल रही हैं. इस स्कूल में छात्रों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रही. प्रधानाध्यापक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चों में परीक्षा को लेकर काफी उत्साह था. हालांकि, कमरों और बेंचों की कमी के कारण एक बेंच पर चार छात्रों को बैठाना पड़ा. कुल 400 छात्रों के लिए मात्र चार कमरे उपलब्ध थे. दूसरे विद्यालयों से प्रतिनियुक्ति पर आयी शिक्षिकाओं ने वीक्षण कार्य संभाला. छपरा सदर और छपरा नगर क्षेत्र के अन्य स्कूलों में भी परीक्षाएँ शांतिपूर्ण ढंग से जारी रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

