Bihar News: बिहार के सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने रविवार की रात सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया. मुबारकपुर पंचायत के उप-मुखिया कमलेश राय पर अज्ञात बदमाशों ने घात लगाकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें उन्हें पेट और पीठ में गोलियां लगीं. वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. परिजन उन्हें आनन-फानन में एकमा स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां से उनकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया.
घात लगाकर दिया गया हमले को अंजाम
जानकारी के मुताबिक, कमलेश राय देर रात एक वैवाहिक समारोह से लौट रहे थे, तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया. गोलियों की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़े, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे. वारदात के बाद से इलाके में तनाव है और एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
संवेदनशील क्षेत्र में बढ़ी सतर्कता
मुबारकपुर गांव पहले भी हिंसक घटनाओं को लेकर सुर्खियों में रहा है. दो साल पहले यहां दो युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद हालात बेकाबू हो गए थे, जिसके चलते प्रशासन को इंटरनेट सेवाएं तक बंद करनी पड़ी थीं. ऐसे में इस हमले के बाद पुलिस हालात पर कड़ी नजर बनाए हुए है.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन
तीन संदिग्ध हिरासत में, पुलिस जांच में जुटी
मांझी थानाध्यक्ष संकेत कुमार ने बताया कि इस मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा, फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है. पुलिस ने जल्द ही हमलावरों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है और लगातार छापेमारी अभियान चला रही है.