10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तरैया में महागठबंधन व एनडीए के बीच है सीधा मुकाबला

116 तरैया विधानसभा सीट पर इस बार महागठबंधन व एनडीए के बीच मुकाबले के साफ असार दिख रहे हैं. सुबह छह बजे से ही मतदान केंद्रों पर वोटरों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी थी.

तरैया. 116 तरैया विधानसभा सीट पर इस बार महागठबंधन व एनडीए के बीच मुकाबले के साफ असार दिख रहे हैं. सुबह छह बजे से ही मतदान केंद्रों पर वोटरों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी थी. राजद की ओर से शैलेंद्र प्रताप सिंह यहां से उम्मीदवार हैं. उधर एनडीए की ओर से भाजपा के उमीदवार जनक सिंह के बीच कांटे का मुकाबले में हैं. कुल 14 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में कैद हो चुकी है. इनके भाग्य का फैसला 14 नवंबर को होगा. तरैया विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर सुबह छह बजे से ही वोटरों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. सुबह सात बजे जैसे ही मतदान प्रारंभ हुआ. कई मतदान केंद्रों पर लंबी कतार दिखी. हालांकि तरैया के लगभग सभी मतदान केंद्रों पर 10 बजे ही मतदाताओं की संख्या कम होने लगी. कई मतदान केंद्रों पर 10 बजे के बाद एक दो की संख्या में मतदाता दिखे तो कई पर सन्नाटा देखा गया. तरैया शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं ने अपने दैनिक कामकाज को छोड़कर पहले मतदान केंद्रों की तरफ रुख किया. दोपहर एक बजे तक तरैया विधानसभा में 41.44 फीसदी मतदान हुआ. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला व स्थानीय प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखा. तरैया विधानसभा क्षेत्र के तरैया,इसुआपुर व पानापुर प्रखंड को मिलाकर कुल 354 मतदान केंद्र बनाये गये थे. जिसमें तरैया थाना अंतर्गत 147 मतदान केंद्र थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel